भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय यात्रियों को नित नई सुविधाएं प्रदान करने के साथ साथ मण्डल की आय बढानें की दिशा में भी उठा रहा है उल्लेखनीय कदम | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय यात्रियों को नित नई सुविधाएं प्रदान करने के साथ साथ मण्डल की आय बढानें की दिशा में भी उठा रहा है उल्लेखनीय कदम | New India Times

भोपाल स्टेशन पर शुरू हुए रेल कोच रेस्टोरेंट का मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बन्दोपाध्याय नें अवलोकन कर रेस्टॉरेंट में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्हों ने रेस्टॉरेंट में की गई व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। आप को बता दूं कि भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6 की तरफ  (बीना छोर पर) 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्थापित रेल कोच रेस्टोरेंट में रेल उपयोगकर्ताओं एवं आम लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली भोजन की सेवा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी। इस रेल कोच रेस्टॉरेंट में महाराष्ट्र का मिस्सल पाव, वड़ा पाव, दक्षिण भारतीय इडली, डोसा, उत्तर भारतीय विभिन्न प्रकार के व्यंजन, राजस्थानी थाली, आइसक्रीम आदि जैसे विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है।

भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय यात्रियों को नित नई सुविधाएं प्रदान करने के साथ साथ मण्डल की आय बढानें की दिशा में भी उठा रहा है उल्लेखनीय कदम | New India Times

ज्ञात हो कि भोपाल मण्डल रेल प्रशासन मण्डल रेल प्रबन्धक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में अपने सम्माननीय यात्रियों को नित नई सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही मण्डल की आय बढानें की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठा रहा है। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक के नेतृत्व में वाणिज्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक कर्मचारी गैर किराया राजस्व नीति के तहत नई अभिनव गैर किराया राजस्व विचार योजना(NINFRIS) को कार्यान्वित करके अतिरिक्त आय अर्जित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इसी कड़ी में भोपाल  पर रेल कोच रेस्तरां स्थापित करने के लिए खुली निविदा के माध्यम से गैर किराया राजस्व नीति के तहत मेसर्स पीयूष ट्रेडर्स  मुम्बई के साथ 5 वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध किया गया है। इससे रेलवे को रुपये 58,72,329/- राजस्व की कमाई होगी। यह रेल उपयोगकर्ताओं और आम जनता को एक नया अनुभव देगा और शहर का एक अनूठा स्थान भी होगा।  इस मौके पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन भोपाल मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वनश्री बंदोपाध्याय, अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं रेल कोच रेस्टॉरेंट के संचालक श्री राकेश भटनागर उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading