अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए ग्वालियर पुलिस ने तीन तस्करों के पास से 888 किग्रा गांजा कीमत लगभग एक करोड़ रूपये किया बरामद | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए ग्वालियर पुलिस ने तीन तस्करों के पास से 888 किग्रा गांजा कीमत लगभग एक करोड़ रूपये किया बरामद | New India Times

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से केले के ट्रक में भरा 888 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमती लगभग एक करोड़ रूपये बताई गई है बरामद किया है.

पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अनिल शर्मा (भापुसे) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी (भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में जीरो टोलरेंस नीति के तहत अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 23.03.2022 को रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना झांसी रोड क्षेत्र स्थित विक्की फैक्ट्री तिराहा के आगे शिवपुरी लिंक रोड पर एक ट्रक खड़ा हुआ है जिसमें केले के बीच में अवैध रूप से गांजा छिपकर रखा गया है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच व थाना झांसी रोड की पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देश किया गया।

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए ग्वालियर पुलिस ने तीन तस्करों के पास से 888 किग्रा गांजा कीमत लगभग एक करोड़ रूपये किया बरामद | New India Times

अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय/डीएसपी क्राईम श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करनेे हेतु दिनांक 23.03.2022 की दरमियानी रात थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी झांसीरोड श्री संजीव नयन शर्मा की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान विक्की फैक्ट्री चौराहे के आगे शिवपुरी लिंक रोड, फोरेस्ट डिपो के पास एक ट्रक खड़ा हुआ दिखा, उक्त ट्रक में पुलिस टीम को ट्रक चालक सहित तीन व्यक्ति बैठे दिखे। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने हेतु ट्रक को अनलोड कराया गया तो ट्रक में 37 प्लास्टिक के बोरे मिले जिन्हे खोलकर देखने पर बोरों में गांजा भरा होना पाया गया। बोरों की तोल कराने पर प्रत्येक बोरे में 24-24 किलो ग्राम गांजा कुल 888 किलो कीमती लगभग एक करोड़ रूपये का पाया गया, जिससे विधिवत जप्त किया गया। इसके अलावा आरोपियों के पास से केले से भा ट्रक भी जप्त किया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से गांजा लाने तथा बैचने के सबंध में की गई प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होने बताया कि वह केले के ट्रक में गांजे की बोरियां भरकर हैदराबाद(आध्रप्रदेश) से लाकर आगरा लेकर जा रहे थे और किसी को संदेह न हो इसलिए केलों से भरे ट्रक में गांजे की बोरियों को छिपा दिया था। थाना झांसीरोड में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ दिनांक 24.03.2022 को अप.क्र. 151/22 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

जप्त मशरूका: कुल 888 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग एक करोड़ रूपये, एक ट्रक कीमती 15 लाख रूपये तथा लगभग 12 टन केले कीमती 01 लाख रूपये।

सराहनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता थाना प्रभारी झांसीरोड निरी. संजीव नयन शर्मा क्राईम ब्रांच टीम- उनि नरेन्द्र सिसौदिया, सतीश यादव, प्रआर. चन्द्रवीर गुर्जर, भगवती सोलंकी, घनश्याम जाट, जितेन्द्र तोमर, रामबाबू, आर. आशीष शर्मा, नरवीर राना, रणवीर यादव, राघवेन्द्र भदौरिया, राजीव शुक्ला, अभिषेक तोमर, आर. चालक राजकुमार थाना झांसीरोड की टीम- उप निरी. यादवेन्द्र उपाध्याय, सचिन धाकड़, चेतन यादव, सउनि राजकुमार शर्मा, प्र.आर. सुरेन्द्र गिल, आर. जितेन्द्र शर्मा, जगजीत गिल, संदीप सेन, रामकेश गुर्जर, भूपेन्द्र घाकड़, अनिल राठौर की सराहनीय भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading