आरजीपीवी के छात्र-छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

आरजीपीवी के छात्र-छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन | New India Times

मध्यप्रदेश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय द्वारा सत्र दिसंबर 2021 की परीक्षा ऑफलाइन पेपर मोड में कराने का आदेश जारी किया गया है जिससे समस्त छात्र-छात्रों में बेचैनी का माहौल पैदा हो गया है।
छात्रों का कहना है की जब पूरे सेमेस्टर की पढ़ाई एवं क्लासेस ऑनलाइन प्रक्रिया से करवाई गई इस के इलावा सारी परीक्षायें भी ऑनलाइन आयोजित किए गए हैं तो सिर्फ मुख्य परीक्षा ऑफलाइन करवाना कहीं से कहीं तक तर्क संगत नहीं है।
इसी को लेकर भोपाल एनएसयूआई द्वारा तकनीकी विश्वविद्यालय राजीव गांधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा एवं विरोध किया गया।
भोपाल एनएसयूआई महासचिव अदित्य सोनी ने मीडिया से चर्चा करते हुऐ कहा कि आरजीपीवी में पूरे सेमेस्टर के सभी कक्षा ऑनलाइन आयोजित किए गए तो सिर्फ मुख्य परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के समान है। एनएसयूआइ ने अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर आरजीपीवी मे हंगामा किया, आरजीपीवी के किसी भी जिम्मेदार पद अधिकारी के विश्वविद्यालय में उपस्थित ना होने पर आरजीपीवी परीक्षा नियंत्रक के कक्ष के बाहर बैठ नारे बाजी कर प्रदर्शन किया. बाद में आनन फानन में अपर कुलसचिव द्वारा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को आश्वासन देकर वहां धरना खत्म कराया गया एवं एनएसयूआई ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।

आरजीपीवी के छात्र-छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन | New India Times

एनएसयूआइ प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर ने बताया कि छात्रों को पूरे सेमेस्टर माह जून से ऑनलाइन ही पढ़ाई करवाई गई , और कहीं कहीं तो उनका सिलेब्स भी आधा अधुरा पूरा करवाया गया, और परीक्षा के 15 दीन पूर्व सरकार ने आफलाइन एग्जाम का तागलुकी फरमान जारी कर दिया, जबकी कॉलेजों के हॉस्टल जो पिछले कई माह से कोविड सेंटर हुआ करते थे उनमें सुविधाओ को वापिस सही तरह से स्थापित तक नहीं किया गया है।
कार्यक्रम मुख्यता एनएसयूआई के प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर एवं भोपल महासचीव अदित्य सोनी के नेतृत्व मे सैकड़ों छात्रों के साथ किया गया जिस में मुख्य रूप से एनएसयूआई भोपाल जिला अध्यक्ष आषुतोष चौकसे, प्रदेश समन्वयक मेडिकल विंग रवि परमार, समर्थ समाधिया,आयुष प्रताप सिंह, राजवीर सिंह, यमन सनोडिय, प्रदीप उइके, विवेक तिवारी, सिद्धार्थ सोनी, अमन मिश्रा, भव्य सक्सेना , विकास गौर आदि उपस्थित रहे।

By nit

One thought on “आरजीपीवी के छात्र-छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन”
  1. ऑनलाइन एग्जाम ऑनलाइन होनी चाहिए क्योंकि ऑनलाइन ही 50% क्लासेस चली है बाकी सभी लोग एडमिशन कराने में सभी फैकल्टी से कितने दिन तक क्लास नहीं चली इस वजह से सही तरीके से प्रिपरेशन नहीं हुआ और हम ऑनलाइन के एग्जाम के लिए कृपया ऐड है ऑफलाइन क्यों नहीं इसलिए मुझे एक आना है कि आप हम लोगों की बात सुने ऑनलाइन पढ़ाई हुई है तो ऑनलाइन एग्जाम ले नेक्स्ट टाइम से आपको ऑफलाइन प्रोटोकोल से आप एग्जाम दे सकते हैं आपसे नम्र निवेदन है कि मेरी आवाज को आप सभी लोग वहां तक पहुंचाया जहां पर आप सभी लोग की मांग है और हमारी ही मांग है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading