समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष के मीटिंग के दौरान ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, सैकड़ों ग्रामीणों ने ली सदस्यता, काई ग्राम सभाओं के लोग मीटिंग में हुए शामिल | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष के मीटिंग के दौरान ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, सैकड़ों ग्रामीणों ने ली सदस्यता, काई ग्राम सभाओं के लोग मीटिंग में हुए शामिल | New India Times

विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत विश्वनाथ गांव के रायबोझा के रेलवे स्टेशन पर 31 अक्टूबर 2021 को अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष की समीक्षा बैठक हुयी जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. विषिष्ट अतिथि रहे माननीय जगदीश कुमार सिंह का भी ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. मीटिंग के दौरान अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष राईस रहमानी जी ने सरकार के दोहरी नीति का जिक्र करते हुये कहा कि सम्मान निधि योजना व गरीबी रेखा कै नीचे जीवन यापन करने वालों को मुफ्त राशन देने के बदले में टैक्सों के नाम पर अधिक टैक्स व मंहगाई को लेकर विस्तारीकरण किया, यह भी बताया की मात्र दो योजनाओं को फ्री कर सभी जरूरतमंद वस्तुओं को आसमान के करीब पहुंच दिया है. जो चीज 2014 के पहले 10 रूपये की थी उसकी कीमत आज 100 में तब्दील कर दी गयी है. सरकार एक दो योजनाओं को फ्रि कर किसानों व आम लोगों से उससे कई गुना टैक्स व मंहगाई बढा कर वसूलने का काम किया है. इसके बावजूद भी हमारे देश में गरीब दर 80% पर पहुंच गयी है, जी डी पी की बात करें तो वो हमारी कल्पना से भी परे, कोविड 19 को गम्भीरतापूर्वक से देखा जाये तो इस समय सरकार को खुद से ज्यादा जनता को रिवायेत देने चाहिए पर सरकार मंहगाई व GST के नाम पर खुद जनता से रिवायेत लेना का काम कर रही है, साथ साथ यह भी कहा गया कि 2014 से पहले प्रधानमंत्री मोदी जी खुद के भाषण सुन लें तो मुंह नहीं दिखा सकते. एक वक्त था जब मोदी जी स्टेज पर खडे़ होकर सरकार से 2 रूपये लीटर पेट्रोल बढने पर सरकार से मंहगाई की मां बोलवाने को तैयार थे पर आज मोदी स्वयं मंहगाई की मां क्यों नहीं बोल रहे हैं? उसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव की सकारात्मक उपलब्धियों को गिनाते हुये जनता से सहयोग की अपील की. सचिव सुरेश कुमार ने भी जमकर वर्तमान सरकार की नीतियों का विरोध करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव की उपलब्धियों को गिनाया.

समीक्षा मीटिंग के दौरान लगभग सैकड़ों ग्रामीणों ने माल्यार्पण स्वागत किया साथ साथ सदस्यता भी ग्रहण की. इस दौरान लगभग 100 से 200 ग्रामीण मौजूद रहे जिसमें मुख्य अतिथि राईस रहमानी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि माननीय जगदीश कुमार सिंह जिला सचिव सुरेश कुमार व गरिमामय सचिव जिब्राइल खान उपस्थित रहे. साथ में विधानसभा कार्यकारिणी बलहा व सेक्टर के अध्यक्ष के साथ ग्रामीण, मुकीम खान करमुपुरवा, मोहम्मद हाशिम खान पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत विश्वनाथ गांव, कारी मुजम्मिल खान, हुकुमदार खान, इरफान अली, सहजाद खां, नामदार खां, इसरार खान, मोहम्मद रफी, हाफीज खान, मोहम्मद हनीफ खान, नसीरूद्दीन अली, मुबारक अली, मौजीपुरवा, मुनीर अहमद मोतीपुर, डाक्टर जुबेर अहमद बिछिया, हसमुल गोसाई गांव, शमीम आलम, मौजीपुरवा, विनय कुमार, अजोधिया गांव, जिबराइल खान करमुपुरवा, मोहिउद्दीन गोसाई गांव, इकबाल खां लछ्मनपुर, पवन कुमार, गंगाराम, राहत अली, हफीज खां, साहिद अली, अनवर अली, सिराज खान करमुपुरवा, रामसागर, मुनव्वर अली कन्तोहला, सबलु खान करमुपुरवा, बुध्दिलाल, फकीर मोहम्मद, असलम, सब्बीर भाई, सैफ्उल्ला, जाहिद खान के साथ अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading