मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा स्टेशन परिसर में एक सभा का आयोजन कर 1968 की हड़ताल में रेलवे कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ते हुई शहीद हुए एनआरएमयू के बलिदानियों को याद किया गया उनकी याद में नारे लगाए गये व 5 मिनट का मौन रख याद किया गया. सभा में उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि 1968 की हड़ताल में 9 रेलकर्मी लाठीचार्ज व पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे. हड़ताल में वलिदान देने वाले साथी स्वर्गीय किशनगोपाल, लक्ष्मणसिंह, राजबहादुर, गुरदीपसिंह, गामा, देवराज, परेश, अर्जुनसिंह व रमनसिंह के वलिदान को हमारा संगठन एनआरएमयू कभी भुला नहीं सकता उनकी याद में हर वर्ष पठानकोट में शहीदी कांफ्रेंस आयोजित की जाती है व शाखाओं में भी आयोजन होते है. आज सरकार रेल का मुद्रीकरण कर रही है व निजी हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही है तब एनआरएमयू पुरजोर विरोध कर रही है. बलिदान देने का हमारा पुराना इतिहास है और आज भी रेलकर्मी पीछे नही हटेगा. इस दौरान मुख्य रूप से केशरीलाल, धर्मेन्द्र, राजीव, जितेंद्र, रानू, फौजी रामप्रताप, रमेश, विक्रम, मुमताज, जयपाल, धनपाल, संजीव, सिमरदीप, अलाउद्दीन आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.