स्वछता अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

स्वछता अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली | New India Times

झाबुआ जिले के भामल खवासा स्वच्छता अभियान के तहत इन दिनों थांदला जनपद क्षेत्र की पंचायतों में स्वच्छता अभियान का संदेश दिया जा रहा है।

जिसमें एक कदम स्वच्छता की ओर आदि स्लोगन के साथ ही स्वच्छता अभियान की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है, जिसमें खवासा भामल आदि पंचायतों में स्वच्छता अभियान 15 से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जन के साथ ही गांव के जनप्रतिनिधि एवं सभी वार्ड पंच उपस्थित हुए जिसमें थांदला से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामचंद्र जी हालु स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली का संदेश के साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया जिसमें बताया की हमारे आस पास गंदगी नहीं होने देना है,अगर गंदगी नही होगी तो बीमारियों भी नही फैलेगी आदि चीजें ग्रामीणों को समझाश दी गई अलाउंस के साथ पूरे गांव स्वच्छ्ता अभियान के तहत रैली निकली गई जिसके पूरे ग्राम में भ्रमण किया गया जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत के प्रधान सभी पंच एवं सचिव उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत में कई ग्रामीणों की शिकायत का निराकरण किया।

स्वछता अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली | New India Times

स्वच्छता अभियान के तहत भामल ग्राम पंचायत में कई ग्रामीणों की शिकायत का निराकरण भी थांदला जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामचन्द्र जी हालु साहब ग्राम में पंचायत में वहां बैठे-बैठे निराकरण किया गया जिसमें कई लोगों की शिकायत थी हमें पेंशन नहीं मिल रही थी जिसका तत्काल निराकरण करने के लिए सचिव को अवगत कराया तो साथ ही ग्राम पंचायत भामल में एक नाड़ियाल बनाने का भी आदेश दिया जिसमे कचरा सग्रहण किया जाएगा जिसमें सचिव द्वारा कहा गया कि बहुत जल्द नाड़ीयल बनाया जाएगा जिसमें सभी ग्रामीण कचरा संग्रहण कर उसमें डाल सकते हैं, तो साथी कई ग्रामीणों की शिकायत भी तत्काल निराकरण सीओ साहब ने किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामचंद्र जी हालु साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की शिकायत का तत्काल निराकरण किया गया जिसमें 3 से 4 आवेदन पेंशन के आए है उनकी भी पेंशन बहुत जल्द चालू की जाएगी तथा ग्रामीणों की जो समस्या थी उनको तत्काल निराकरण किया गया।

By nit