रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर में आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल भाना, एसडीओपी श्री मनोहर लाल गवली, तहसीलदार चौहान
थाना प्रभारी श्री कैलाश चौहान, पत्रकार समाजसेवियों गणमान्य नागरिक आदि ने बैठक में हिस्सा लिया. एसडीएम श्री अनिल भाना की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

एसडीएम अनिल भाना ने बताया के शासन की गाइडलाइन्स को ध्यान मे रखकर कार्य करें. बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थांदला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोहर सिंह गवली, तहसीलदार श्री रविंद्र सिंह चौहान, नगर परिषद अधिकारी विकास डावर थाना प्रभारी कैलाश चौहान, राजा टाक, इंजीनियर विनोद भुरिया, विशेष रूप से उपस्थित थे। शांति समिति की बैठक हंसी ठहाको के बीच संपन्न हुई.
