संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

वैक्सीनेशन के 100 वें दिन भी सम्पूर्ण ग्वालियर जिले में एक केंद्र से सर्वाधिक 638 डोज़ लगाए गए। वैक्सीनेशन के 100 वें दिन के अवसर पर मप्र चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ग्वालियर द्वारा वैक्सीन लगवाने वाले नागरिकों में से 11 नागरिकों का चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया गया जिन्हें चेम्बर द्वारा आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे। मप्र चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, ग्वालियर द्वारा किए जा रहे वैक्सीनेशन में 6 अप्रेल 2021 से ले कर 6 सितम्बर 2021 तक 100 दिनों में लगभग 77000 नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जो कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में किसी भी एक केंद्र से लगाई गई कुल वैक्सीन में सर्वाधिक है। इस तरह औसतन 770 नागरिकों को प्रत्येक दिन वैक्सीन लगाई गई, यानी हर घण्टे औसतन 96 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया,यानी 1 व्यक्ति को चेम्बर में वैक्सीन लगवाने में सिर्फ़ 37 सेकंड का वक़्त लगा। यह सब सम्भव हो सका मप्र चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, ग्वालियर के सम्माननीय पदाधिकारियों के दृढ़ संकल्प से, सदस्यगणों के कुशल टीमवर्क से, समस्त वैक्सीनेशन स्टाफ़ की अथक मेहनत से और शहरवासियों के चेम्बर के प्रति अटूट विश्वास से। अपना ग्वालियर शहर 100% वैक्सीनेशन की ओर अग्रसर है, हम आशा करते हैं कि सभी के सहयोग से यह लक्ष्य ग्वालियर जल्द ही प्राप्त कर लेगा। मप्र चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, ग्वालियर शहर के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि जिन नागरिकों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर स्वयं को सुरक्षित करें तथा शहर को सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.