मुठभेड़ में चार शातिर चोर गिरफ्तार, सिपाही घायल, चोरी का लाइसेंसी रिवाल्वर, सोने-चांदी के जेवर बरामद | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

मुठभेड़ में चार शातिर चोर गिरफ्तार, सिपाही घायल, चोरी का लाइसेंसी रिवाल्वर, सोने-चांदी के जेवर बरामद | New India Times

एसओजी व सदर बाजार पुलिस ने मुठभेड़ में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का रिवाल्वर, सोने चांदी के जेवर आदि सामान बरामद किया है जबकि मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही घायल हो गया है।

17 अगस्त को श्रीमती वंदना सिंह पत्नी श्री अखिलेश कुमार निवासी आर्य नगर कॉलोनी चीनौर थाना सदर बाजार के घर से अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर व कारतूस, सोने व चांदी के आभूषण चोरी हो जाने के संबंध में थाना सदर बाजार में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. मामले को जल्द खुलासे के लिए एसओजी को जल्द वर्कआउट करने के दिशा निर्देश दिए थे।

रोहित कुमार एसओजी प्रभारी, उ0 नि0 पंकज कुमार कैंट चौकी प्रभारी, उ0नि0 विपिन शुक्ला बहादुरगंज चौकी प्रभारी, हेड कांस्टेबल सुशील शर्मा आदि पुलिस टीम ने 1 सितंबर को थाना सदर बाजार पुलिस ने निजामपुर गोटिया पुल के पास पहुंची, पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, फायरिंग के दौरान नरेश कुमार सिपाही थाना सदर बाजार बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गया. अपना बचाव करते हुए पुलिस ने उस्मान, फिरोज, असलम उर्फ पीटर, मोइन उर्फ पाटी को गिरफ्तार कर चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस, सोने व चांदी के जेवरात आदि बरामद किए।

उस्मान पुत्र असगर अली निवासी लोदीपुर निकट शिव मंदिर थाना रोजा, फिरोज पुत्र रफीक निवासी बिजलीपुरा गैस गोदाम के सामने रेलवे लाइन के पास कोतवाली, असलम उर्फ पीटर पुत्र स्व0कल्लू निवासी पुवायां रोड कंजर बस्ती गौस नगर थाना निगोही शाहजहांपुर, मोईन उर्फ पाटी पुत्र मकसूद निवासी लोदीपुर निकट शिव मंदिर थाना रौजा से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि यह लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस कुछ दिन पहले हमने चीनौर के एक बंद मकान से चोरी किए हैं तथा यह जेवर चारों लोगों ने मिलकर बरेली में गोल्डन सिटी कॉलोनी नकटिया मोहनपुर से लगभग डेढ़ माह पूर्व के बंद मकान में चोरी किए थे तथा दो चोरी की घटनाएं हमने हरदोई में करीब 2 माह पूर्व की थी जिसमें एक चोरी हरदोई शहर के रामनगर कॉलोनी में एक बंद मकान तथा दूसरी चोरी ममरपुर मोड़ हरदोई में की थी, चोरी के जेवर एवं माल को आज हमने बंटवारा किया था एवं रिवाल्वर तथा कारतूस बेचने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया।

एसपी एस,आनन्द ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक बंद मकान से लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस चोरी हुए थे जिसमें एसओजी को लगाया गया था एसओजी ने जांच में चार लोगों को पाया जिन्हें एसओजी व सदर बाजार ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया इन पर बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर में कई मामले दर्ज हैं यह शातिर किस्म के चोर हैं इनसे चोरी किया गया लाइसेंसी रिवाल्वर पर कारतूस और सोने चांदी के जेवर अवैध असला कारतूस बरामद कर थाना सदर बाजार में कार्यवाही की जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading