युवाओं की तरफ एक दफा फिर से झांकती राजस्थान की कायमखानी बिरादरी | New India Times

अशफाक कायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:

युवाओं की तरफ एक दफा फिर से झांकती राजस्थान की कायमखानी बिरादरी | New India Times

राजस्थान के मुस्लिम समुदाय की अनेक बिरादरियों मे से देहाती परिवेश खासतौर पर फौज व पुलिस की सेवा में परम्परागत रुप से जाने वाली कायमखानी बिरादरी की किसी समय मजबूत माने जाने वाली सामाजिक संस्था “राजस्थान कायमखानी महासभा” के तहत बुजुर्गों के दिशा-निर्देश में युवाओं की कड़ी मेहनत के बल पर बिरादरी ने तत्तकालीन समय में अनेक क्षेत्र में नये आयाम बनाये थे। लेकिन मध्य में संस्था के नेतृत्व को लेकर हुये कुछ मामूली विवाद के बाद सामाजिक संस्था राजस्थान कायमखानी महासभा के कामकाज में ठहराव आया तो उस ठहराव का फायदा उठाते हुये कुछ अवसरवादियों ने उससे मिलते जुलते नामों की अलग अलग संस्थाएं बनाकर बिरादरी के नाम पर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिशें शुरू कर दी। उक्त ठहराव के समय अवसरवादियों की अठन्नी में चलती चवन्नी के मध्य युवाओं ने कदम बढाकर नये सिरे से नेक काम को आगे बढाकर उदासीनता की पड़ी चादर को उठाकर बिरादरी में सकारात्मक दिशा में नये जोश का संचार किया। कायमखानी बिरादरी एक दफा फिर से युवाओं की तरफ टकटकी लगाये हुये है कि वो अब बिना समय गंवाए बुजुर्गों से दिशा-निर्देश पाकर आगे आकर सकारात्मक पहल करें।
बिरादरी के युवाओं ने बिना किसी लोभ लालच के केवल मात्र सकारात्मक रुप में सोचते हुये तरक्की की दिशा में आगे बढते हुये बिना किसी पदाधिकारियों के कायमखानी यूथ ब्रिगेड नामक संस्था का रुप देकर सगाई-शादी व अन्य गैरजरूरी सामाजिक रस्मों में काफी हद तक फिजूलखर्ची को रोकने के लिये काफी हद तक सफल प्रयास किये। उसके बाद कोराना की पहली व दूसरी लहर के प्रकोप से इंसानों को बचाने के लिये जो अथक प्रयास किये उसकी जितनी सहरायना की जाये वह कम है।
शुरुआत से लेकर अब तक कायमखानी युवाओं के प्रयास विवादों से दूर व केवल मात्र खिदमत के मकसद के साथ आगे बढते नजर आये। फिजूलखर्ची व कोराना से बचाव व संक्रमित लोगों के उपचार के लिये किये गये युवाओं की कोशिशों के बाद इसी 14 जून को दादा कायमखां के 602 वें शाहादत दिवस पर रिकॉर्ड रक्तदान करके इतिहास रचने वाले तमाम युवाओं की तरफ पूरी बिरादरी टकटकी लगाये हुये है कि वो अब आला दर्जे का बिरादरी में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिये सभी स्तर के प्रयास करते हुये खोई हुई प्रतिष्ठा को फिर से कायम करेंगे।
हालांकि कायमखानी बिरादरी के जस्टिस मोहम्मद रफीक खान वर्तमान में मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश पद पर आसीन हैं जबकि जस्टिस भंवरु खां हाईकोर्ट राजस्थान में न्यायाधीश रह चुके हैं। लियाकत अली खान व कुंवर सरवर खान आईजी पुलिस पद से सेवानिवृत्त हुये हैं। अशफाक हुसैन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे हैं जबकि जाकीर हुसैन IAS वर्तमान में श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर पद पर सेवारत हैं। अरशद खान IPS भारतीय पुलिस सेवा के सम्मानित अधिकारी हैं। इनके अतिरिक्त अनेक आर्मी में ऊंचे पद पर सेवारत रहे व वर्तमान में सेवारत हैं। सियासी तौर पर कैप्टन अयूब खान केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं। रमजान खां व यूनुस खान राजस्थान सरकार में दमदार मंत्री व आलम अली खां, भालू खा, भंवरु खा विधायक रहे हैं। वर्तमान में हाकम अलीखा विधायक हैं। डाॅ. निजाम खान, हिदायत खान, सलावत खान, लियाकत खां व खानू खान राज्य स्तर के बोर्ड व आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं।
कुल मिलाकर यह है कि युवाओं को बुजुर्गों के दिशा-निर्देश पाकर अब आगे आकर राजस्थान कायमखानी महासभा के नाम से मिलती जुलती दुकानी संस्थाओं को कमजोर करते हुये कदीमी संस्था “राजस्थान कायमखानी महासभा” के वजूद को कायम व इकबाल को बूलंद करने पर गम्भीरता से विचार करना होगा। ताकि बिरादरी फिर से कदीमी संस्था के बैनर तले वर्तमान चुनौतियों का मुकाबला करते हुये आगे बढ सके।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading