आसन्न पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिता: जिला मजिस्ट्रेट | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

आसन्न पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिता: जिला मजिस्ट्रेट | New India Times

आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम के.डी.सी. में आयोजित बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि अति संवेदनशील एवं संवेदनशील ग्रामों का संयुक्त रूप से भ्रमण करें। डीएम व एसपी ने सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि मतदान दिवस को ‘‘वेल बिगनिंग इज़ हाॅफ डन’’ के सूत्र वाक्य के साथ मतदान प्रक्रिया को प्रारम्भ करायेंगे।
समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि ऐसे गाॅव जहाॅ विगत चुनाव में स्थिति सामान्य नहीं रही है, वहाॅ पर विशेष चैकसी बरती जाय तथा पंचायत चुनाव को लेकर गड़बड़ी पैदा कर सकने वाले लोगों को भारी धनराशि के साथ बाउण्ड डाऊन भी किया जाय। पंचायत चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो सकें इसके लिए अवैध शराब, शस्त्र, संदिग्ध वाहन एवं लोगों पर चैकसी रखने के लिए सर्विलांस तथा थानावार बैरियर स्थापित कर सघन चेकिंग अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि समय पूर्व ही प्रत्येक स्तर पर पूरी पारदर्शिता के साथ प्रभावी कार्यवाही सम्पन्न की जाय ताकि शरारती किस्म के लोगों का मन न बढ़ने पाये। अधिकारियों को इस बात के सख्त निर्देश दिये गये हैं कि निरोधात्मक कार्यवाही करते समय पूरी पारदर्शिता बरती जाय, इससे जिला प्रशासन का इकबाल बुलन्द होगा। अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये।
उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि आमजन, क्षेत्रीय लेखपालों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं गांव के चैकीदारों तथा स्थानीय लोगों से समन्वय कर स्पष्ट कर दिया जाय कि आसन्न चुनाव को स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। चुनाव में किसी प्रकार का बिघ्न या गड़बड़ी पैदा करने का मंसूबा रखने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा।
बैठक के दौरान उप जिला मजिस्ट्रेटों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं, पुलिस बल के ठहरने के लिए माकूल बन्दोबस्त, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों व समकक्ष पुलिस अधिकारियों के वाहन पर पब्लिक एड्रैस सिस्टम, वीडियोग्राफर व अन्य आवश्यक उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहने चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा व मोतीपुर डाॅ. जे.बी. यादव, महसी के कमलेश कुमार, पयागपुर के कृष्ण प्रताप सिंह, नगर के विनय कुमार दुबे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading