भोपाल में नकली सीमेंट फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल में नकली सीमेंट फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश | New India Times

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुऐ दो लोडिंग मिनी ट्रक सहित लगभग 20 लाख रुपए की कीमत का माल जप्त कर 5 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 18.02.21 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एकतापुरी मे नकली सीमेंट फैक्ट्री संचालित की जा रही है। मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस व राजस्व के द्वारा सम्मिलित टीम बनाकर एकतापुरी में नकली सीमेंट फैक्ट्री पर दबिश दी गई जहाँ पाँच मजदूर मौके पर मिले जिन्होने बिलाल खाँ की फैक्ट्री एवं माल होना बताया।

फैक्ट्री के अंदर माईसेम सीमेंट, वंडर सीमेंट,अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी सीमेंट, बिरला शक्ति सीमेंट, अंबुजा सीमेंट सहित ब्रांडेड कंपनियों के बारदातें एवं नकली सीमेंट भरकर बेंचने हेतु तैयार माल पकडा गया। मौके से करीब 1000 बोरी सीमेंट, मिक्सर मशीन, इलेक्ट्रानिक तौल कांटा तथा एक टाटा 407 लोडिंग HR69 A1828 तथा ट्रक आईशर MP06 GA1250 भी मिले है जिनमें नकली सीमेंट भरी हुई थी. मौके से कच्चा माल भी जप्त हुआ है।
मुख्य आरोपी बिलाल खाँ मौके से फरार मिला जिससे मिलने पर पूछताछ कर नकली सीमेंट बनाने का कच्चा माल व वारदाने कहां से प्राप्त कर एवं किस माध्यम से प्राप्त करता था जानकारी प्राप्त की जावेगी एवं अन्य सहअपराधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जावेगी। फैक्ट्री मालिक बिलाल के द्वारा ब्रांडेड सीमेंट के बारदानों में नकली सीमेंट भरकर असल ब्रांडेड सीमेंट के रुप में बेंचकर अवैध रुप से धन अर्जित कर आम जनता के साथ धोखाधड़ी करना पाया गया। मौके पर ब्रांडेड सीमेंट के अधिकृत कर्मचारी को बुलाकर चैक कराया गया जिसने ब्रांडेड कंपनियों के बारदानों में नकली सीमेंट का माल होना सत्यापित किया है। अशोका गार्डन पुलिस द्वारा धोखाधड़ी एवं कापीराईट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है.

भोपाल में नकली सीमेंट फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश | New India Times

प्रकरण मे वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार सीएसपी एमपी नगर/ गोविंदपुरा श्री नागेन्द्र सिंह बैंस थाना प्रभारी थाना अशोका गार्डन श्री आलोक श्रीवास्तव एवं टीम के सदस्य उनि अनूप कुमार उईके, उनि अशोक उपाध्याय, सउनि अजय दुबे, सउनि फूल सिंह, प्रआर पवन रघुवंशी, प्रआर राजकुमार दुबे, आर नागेन्द्र सिंह, आर संतोष सिंह, आर अविनाश यादव, आर सतेन्द्र सिंह, आर बबलू त्रिपाठी, आर अमित करदाते के द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading