बिना नंबर की डिजायर कार से अवैध शराब की तस्करी करते हुए आरोपियों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर 11,20,000/- रूपये का माल किया जप्त, दो आरोपी फरार | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

बिना नंबर की डिजायर कार से अवैध शराब की तस्करी करते हुए आरोपियों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर 11,20,000/- रूपये का माल किया जप्त, दो आरोपी फरार | New India Times

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम मादक पदार्थ और अवैध शराब की की तलाश हेतु थाने से मय वाहन के रवाना हुई और भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध रूप से थाना बैरसिया क्षेत्र में ग्राम रमगढा खतवास के जंगल मार्ग से अवैध शराब की तस्करी कर शराब लाने वाले हैं।

मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया व प्राप्त निर्देशों के आधार पर बताये गये स्थान रमगढा से खतवास के मध्य जंगल में पहुंचे जहां क्राइम ब्रांच स्टाफ के द्वारा उक्त वाहन का इंतजार किया। कुछ समय पश्चात एक डिजायर गाडी बिना नंबर की आती हुई दिखी जिसे रूकने का इशारा करने पर कार में से दो व्यक्ति उतरकर जंगल की ओर भाग गये।

इसपर वाहन की घेराबंद्धी कर उसमें से निकलकर भागने वाले शेष दो अन्य व्यक्तियों को पकड लिया गया। जिनका नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. करण सिंह व 2. लकपत सिंह निवासी बागापुरा थाना बैरसिया भोपाल का होना बताया तथा भागने वाले दोनों व्यक्तियों का नाम कृमशः अरविन्द गुर्जर तथा जगमोहन गुर्जर होना बताया।

वाहन संदिग्ध प्रतीत होने से वाहन की तलाशी ली गई जिसमें 20 पेटी देशी शराब सफेद की व 5 पेटी लाल की शराब रखी हुई थी, देशी मदिरा के संबंध कोई वैध लायसेन्स नहीं होना बताया गया। उक्त शराब अरविन्द गुर्जर तथा जगमोहन गुर्जर द्वारा अन्यत्र कहीं से अन्य वाहन से लाकर सूनसान क्षेत्र जंगल में कार में ट्रान्सफर (लोडकर) छुपाकर डिक्की में रखा गया। गांडिया बदलकर एवं उसका माल दूसरे वाहन में ट्रान्सफर कर धरपकड़ से बचने का प्रयास करने हेतु किया जाता है। आरोपी करण एवं लकपत तथा अरविन्द गुर्जर का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट में दण्डनीय पाये जाने से आरोपियों के कब्जे से देशी मदिरा सफेद व लाल के क्वाटर कीमति 1,20,000/- रूपये व चार पहिया डिजायर वाहन कीमती 10,00,000/- रूपये के जप्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह समय-समय पर सूनसान क्षेत्रों के मार्गों का चयन कर अवैध रूप से शराब तस्करी का कार्य करते हैं। तस्करी के प्रयोजन से कार खरीदी गई है।

गिरफतार आरोपियों की जानकारी

1. करण सिंह गुर्जर पिता सूरज सिंह गुर्जर उम्र 22 साल निवासी बागापुरा थाना बैरसिया तह0 बैरसिया।

2. लखपत सिंह गुर्जर पिता सूरज सिंह गुर्जर उम्र 20 साल निवासी – बागापुरा थाना बैरसिया तह0 बैरसिया।

प्रकरण में फरार आरोपी

1. अरविंद गुर्जर निवासी कोकता भोपाल।

2. जगमोहन गुर्जर निवासी सनखेडा अहमदपुर।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading