एक गरीब की करोड़ों की जमीन को भूमाफिया ने अपनी मक्कारी से हड़प ली: रूबी गुप्ता | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

एक गरीब की करोड़ों की जमीन को भूमाफिया ने अपनी मक्कारी से हड़प ली: रूबी गुप्ता | New India Times

अम्बेडकरनगर जिले में जहाँ जमीनों के भाव आसमान छूते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर भू माफिया फर्जीवाड़ा कर जमीनों के सौदे कर रहे हैं। जिले में जमीन के फर्जी दस्तावेज कागजात बनवाकर बेचने के मामला सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक पागल के करोड़ों की संपत्ति को फर्जी तरीके से खरीद कर भूमाफिया ईमानदारी का चोला पहन कर बैठा है और फर्जी वसीयत व नकली कागजात को दिखाकर अधिकारियों और पत्रकारों की आंखों में धूल झोंक कर अपने आप को बचने की कोशिश कर रहा है।

सत्ता में आने के बाद योगी सरकार द्वारा भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के बाद भी दलित और शोषित लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जनपद अम्बेडकरनगर के थाना कोतवाली अकबरपुर कस्बा शहजादपुर अब्दुल्लापुर वार्ड नंबर 18 सब्जी मंडी से सामने आया है।

सभासद रुबी गुप्ता ने क्या कहा

एक गरीब की करोड़ों की जमीन को भूमाफिया ने अपनी मक्कारी से हड़प ली: रूबी गुप्ता | New India Times

इस मामले का खुलासा करते हुए सभासद रूबी गुप्ता ने बताया कि फर्जी नोटरी के आधार पर सानू जयसवाल निवासी सब्जी मंडी तेल कारोबारी जिनके द्वारा करोड़ों की संपत्ति को फर्जी तरीके से अपने रसूख के दम पर हड़प लिया गया है। इस मामले की सूचना होते ही रूबी गुप्ता द्वारा नगरपालिका में शिकायती पत्र देकर खारिज दाखिल पर आपत्ति लगाई गई। अब्दुल्लापुर की निवासिनी दो बहनों जिसमें पार्वती देवी उम्र (58) और राधा देवी (35) साल के संयुक्त नाम से एक आबादी की जमीन है जिसका लंबाई 120 फीट चौड़ाई 10 फीट बताई जा रही है जिस का बैनामा अकबरपुर उप निबंधक कार्यालय में बीते 30 अक्टूबर 2020 को कराया गया, क्रेता द्वारा दो बहनों के संयुक्त मालिकाना वाले वेशकीमती करोड़ों की भूखंड संपत्ति जो सब्जी मंडी अब्दुल्लापुर में स्थित है बैनामा उसमें से एक बहन राधा देवी से अपने नाम कराया गया और बड़ी बहन पार्वती देवी को ना तो विश्वास में लिया गया और ना ही उसकी सहमति ली गई और क्रेता द्वारा बैनामा अत्यंत गुपचुप तरीके से कराया गया। अब उसे इस बात का इंतजार है कि समय जल्दी बीते ताकि किसी भी प्रकार की आपत्ति ना हो और आसानी से क्रय किए गए भूखंड का खारिज दाखिल हो जाए।

आपको बताते चलें कि स्वर्गीय माता बदल एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय रामप्यारी देवी की दो पुत्री पार्वती और राधा में से बड़ी पुत्री पार्वती देवी जो उक्त भूखंड के आधे की मालकिन है अर्ध विक्षिप्त अवस्था में घूम- घूम कर भीख मांग कर अपने पेट की आग बुझाती है और फिर शाम को उसी मकान में आकर सो जाती है। सुबह अपने दरवाजे के चौखट पर बैठ कर लोगों को टकटकी बांध के देखती रहती कि कोई चाय पिला दे।

मगर भू माफिया की मक्कारी देखिए

क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक पागल महिला के साथ इस तरह का अन्याय किया गया जो क्षेत्र और समाज को शर्मसार कर रहा है।
इस संबंध में सोनू जयसवाल से जब पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही विश्वास और डंके की चोट पर कहा कि फर्जी तरीके से खबर चल रही है हमने वसीयत के आधार पर जमीन ली है। जिन वसीयत को उन्होंने दिखाया उस वसीयत की कॉपी को जब लेकर तहसील में दिखाया गया तो 100% फर्जी और झूठ पाया गया, इससे यह साबित हुआ कि करोड़ों की जमीन को अपने रसूख के दम पर बंधक बनाकर खरीद लिया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading