मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) के तत्वधान में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में बुरहानपुर से डाॅक्टर एस एम शकील और डॉक्टर उस्मान अंसारी करेंगे शिरकत एवं नुमाइंदगी | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) के तत्वधान में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में बुरहानपुर से डाॅक्टर एस एम शकील और डॉक्टर उस्मान अंसारी करेंगे शिरकत एवं नुमाइंदगी | New India Times

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान के उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉक्टर हदीस अंसारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के तत्वधान में 26 सितंबर 2020 को अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति अमेरिका सिंह की निगरानी व संरक्षण में किया गया है। इस कार्यक्रम में नेशनल काउंसिल फार प्रमोशन ऑफ़ उर्दू लैंग्वेजेज (एनसीपीयूएल) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के संचालक अकील अहमद शेख, डॉक्टर नाजिया जब व जफ्फो बेगम (मॉरीशस) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। अन्य अतिथियों में सुश्री नाज़नीन अली कुवैत, प्रोफ़ेसर विडेन, मोहतरमा सीमा मलिक उदयपुर राजस्थान, डॉक्टर मोहम्मद नईम (संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान) उपस्थित रहेंगे।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) के तत्वधान में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में बुरहानपुर से डाॅक्टर एस एम शकील और डॉक्टर उस्मान अंसारी करेंगे शिरकत एवं नुमाइंदगी | New India Times

तीन सत्रों में आयोजित होने वाले इस वेबीनार की अध्यक्षता क्रमशः प्रोफ़ेसर सैयद शाह हुसैन अहमद, आरा विश्वविद्यालय बिहार, प्रोफ़ेसर अनवर पाशा जेएनयू दिल्ली, प्रोफेसर मोहम्मद गयासुद्दीन केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू कश्मीर करेंगे। जो शोधार्थी इस वेबीनार में अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे, उनमें डॉक्टर शहाब ज़फर आज़मी पटना विश्वविद्यालय बिहार, डाॅक्टर मोहम्मद काजिम दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली, डाॅक्टर सरवत-उन-निसा उदयपुर, डाॅक्टर हुमायूं अशरफ विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग, डॉक्टर नईम अनीस कोलकाता, डाॅक्टर अब्दुल्लाह इम्तियाज मुंबई विश्वविद्यालय मुंबई, प्रोफेसर सईद ज़फर विदिशा, एसएम शकील बुरहानपुर मध्य प्रदेश, डाॅक्टर उस्मान अंसारी बुरहानपुर मध्य प्रदेश, डाॅक्टर मोहम्मद हुसैन बीकानेर राजस्थान, डाॅक्टर अशफाक आरिफ जबलपुर मध्य प्रदेश, डाॅक्टर अफरोज जहीर हैदराबाद आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) के तत्वधान में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में बुरहानपुर से डाॅक्टर एस एम शकील और डॉक्टर उस्मान अंसारी करेंगे शिरकत एवं नुमाइंदगी | New India Times

डाॅक्टर हदीस अंसारी ने बताया कि उर्दू भाषा एवं उर्दू साहित्य में रुचि रखने वाले रसिक श्रोता गण https://forms.gle/GUxPgrQwqYUUdabQA पर अपना पंजीयन कराने के साथ इस वेबीनार में उपस्थित हो सकते हैं। http://meet.google.com/vos-tkma-zzu


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading