हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

बैंक फ़ाइनेंस मैनेजर ने आज अपने घर में रखी लाइसेंसी रायफ़ल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मैनेजर ने आत्महत्या क्यों की है इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हजीरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यादव धर्मकांटा के पास रानू कुशवाह अपने परिवार के साथ रहता था। रानू एचडीएफ़सी बैंक के फ़ाइनेंस डिपार्टमेंट में मैनेजर है। आज सुबह वह रोज़ाना की तरह अपने ऑफिस नहीं गया। परिवार के अन्य लोग घर के कामकाज में लगे हुए थे। इतने में रानू ने अपने कमरे में रखी लाइसेंसी राइफ़ल निकालकर लोड की और सीने से अड़ाकर गोली चला दी। गोली रानू के सीने के आरपार हो गई। इससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज होते ही परिवार व आसपास के लोग रानू के कमरे में पहुँचे जहाँ उसकी लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी और पास में ही राइफ़ल पड़ी होने से स्थिती साफ़ हो गई कि उसने खुद को गोली मारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मर्ग क़ायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.