सतर्कता और सावधानी ही कोविड के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय: डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह। डीएम ने जिला मुख्यालय पर की व्यापारियों के साथ वर्चुअल बैठक | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सतर्कता और सावधानी ही कोविड के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय: डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह। डीएम ने जिला मुख्यालय पर की व्यापारियों के साथ वर्चुअल बैठक | New India Times

मंगलवार को जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय के विभिन्न ट्रेडों के व्यापारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग की आयोजित इस वर्चुअल बैठक में डीएम ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोविड का प्रसार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जो वास्तव में चिंताजनक है। उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत हम सभी लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है अभी तक आप सभी का अनवरत सहयोग मिलता रहा है, आगे भी ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा यही अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए। उन्होंने हाल ही में हुई व्यापारी नेता की मृत्यु पर शोक जताया। उन्होंने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी पर आप सभी पूर्व की भांति झांकियां जरूर सजाएं लेकिन जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं, घर के बुजुर्गों के साथ ही ऐसे व्यक्ति जो कई असाध्य रोगों से ग्रसित हैं उन्हें कतई घर से निकलने ना दें। उन्होंने बताया कि उक्त श्रेणी के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही फेस मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा। डीएम ने बताया कि वर्तमान में जिले में तीन प्रकार की आरटी पीसीआर एंटीजन एवं ट्रूनेट कोविड टेस्टिंग हो रही है जो भी व्यक्ति जाने अनजाने में किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो या फिर उसमें किसी प्रकार के लक्षण परिलक्षित हो तो वह तत्काल नजदीकी कोविड टेस्टिंग सेंटर पर जाकर निःशुल्क अपनी जांच करा सकते हैं। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आप सभी अपने-अपने प्रतिष्ठान में अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर रखें और हर आने जाने वाले व्यक्ति के हाथों को सैनिटाइज कराएं इसी के साथ अपने अपने प्रतिष्ठान को समय समय पर सेनीटाइज भी कराते रहें। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने अपने प्रतिष्ठान के आस पास किसी भी दशा में अतिक्रमण ना करें जिससे मार्केट में हर आने वाले व्यक्तियों के मध्य भी सोशल डिस्टेंसिंग रहे। उन्होंने सभी को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यदि आप सभी अपने आसपास सफाई रखेंगे तो वेक्टर जनित रोगों से निश्चित रूप से बचाव हो सकेगा। उन्होंने सभी से आपस में दो गज की दूरी का अनुपालन करने के लिए कहा। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत आपकी सावधानी और सतर्कता ही आपको इस महामारी से बचा सकती है।
इस वर्चुअल बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉक्टर अमरेश कुमार मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह सहित जिला मुख्यालय के विभिन्न ट्रेडों के व्यापारी बंधु मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading