हमारा सपना छिंदवाड़ा अब टूरिज्म हब भी बने: नकुलनाथ, विभिन्न संगठनों से सांसद ने की मुलाकात | New India Times

आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

हमारा सपना छिंदवाड़ा अब टूरिज्म हब भी बने: नकुलनाथ, विभिन्न संगठनों से सांसद ने की मुलाकात | New India Times

जिले के सांसद श्री नकुलनाथजी ने अपने छिंदवाडा प्रवास के तीसरे दिन अपने निज निवास पर विभिन्न राजनैतिक व अन्य संगठनों से भेंट कर उनकी समस्याएं एवं जिले के सतत विकास से संबंधित सभी सुझाव सुने। श्री नकुलनाथ जी ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं इसकी युद्धस्तर पर रोकथाम व बरती जाने वाली सावधानियों पर भी चर्चा की। रोजगार एवं शिक्षा के साथ युवाओं के भविष्य तथा संगठन में आईटी सेल की अहम भूमिका पर भी सांसद ने विस्तारपूर्वक चर्चा की।

हमारा सपना छिंदवाड़ा अब टूरिज्म हब भी बने: नकुलनाथ, विभिन्न संगठनों से सांसद ने की मुलाकात | New India Times

सांसद श्री नकुलनाथजी ने कोयलांचल क्षेत्र परासिया से आये युवा क्रांति ग्र्रुप के सदस्यों से चर्चा के दौरान कहा कि छिंदवाडा मे मेडिकल कॉलेज के वृहत स्वरूप एवं युनिवर्सिटी खोले जाने से अब हमारा छिंदवाड़ा जिला मेडिकल एवं शिक्षा का हब तो बन ही रहा है परंतु उनका एक सपना और यह भी है कि विभिन्न दर्शनीय प्राकृतिक व धार्मिक स्थलों की भव्यता के कारण अब छिंदवाड़ा एक टूरिज्म हब भी बने। उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रदेश सहित देश में पातालकोट की अलग पहचान है, माचागोरा डेम में वाटर स्पोर्टस की अपार संभावनाएं हैं, हमारे धार्मिक स्थल हिंगलाजमंदिर, सिमरिया, जामसांवली सहित अन्य स्थलों पर सभी की अटूट आस्था है। पेंच टाईगर रिजर्व, सतपुडा टाईगर रिजर्व जैस वनांचल सैलानियों को आकर्षित करते हैं| कुछ और सुविधाओं के बढने व स्थलों के उन्नयन से हम अपने छिंदवाड़ा को टूरिज्म हब बना सकेंगे। उन्होंने जिले की सतत प्रगति व उन्नति के लिये युवाओं से आह्वान किया कि हमें एक दिशा में चलना है। समाज धर्म जाति वर्ग सभी के अपने स्थान और महत्व हैं परंतु हमारा लक्ष्य एक होना चाहिये। उन्होंने कहा कि पिछले 40 सालों से कमलनाथजी का आशिर्वाद जिले के युवाओं को मिला है और यह सिलसिला और आगे तक चलता रहेगा।
निजनिवास में आयेाजित आईटी सेल की बैठक में संपूर्ण जिले से आये सेल के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुये श्री नकुलनाथजी ने कहा कि बदलते राजनैतिक घटनाक्रमों को देखते हुये अब आपको लोकल नहीं वोकल बनना होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष दबाब की राजनीति करना चाहता है परंतु आपने किसी से भी भयभीत होने की अवश्यकता नहीं है। श्री कमलनाथजी एवं वे स्वयं हमेशा उनके साथ हैं|
श्री नकुलनाथजी ने इस अवसर पर भाजपा के केंद्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुये कहा कि जब लाॅकडाउन की घोषणा हुई तब देश में 500 कोरोना के मरीज थे, लाकडाउन के तीसरे चरण तक 5 लाख कोरोना के मरीज बढे और अब अनलॉक की स्थिति मे देश में साढे सात लाख कोरोना के मरीज है और यह जानने के बाद भी प्रदेश की भाजपा सरकार सौ दिन पूर्ण होने का जश्न मना रही है। इन सौ दिनों मे न तो मंत्रीमंडल का विस्तार हुआ, न ही पेट्रोल डीजल के दामों मे गिरावट आई। सौ दिन पहले जो बिजली का बिल 100 रू हुआ करता था अब आम आदमी को भी चार हजार का बिल आ रहा है। देश के राजनैतिक इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ है जब बिना चुनाव लडे 14 दलबदलू नेता मंत्री बनाये गये है। सौ दिन के कार्यकाल का प्रचार करने वाले खुद नहीं जानते कि न तो उनका कोई कार्य है और न ही उनका कोई काल है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading