कोरोना योद्धाओं की शहादत इस देश में आने वाली पीढ़ी भी याद रखेगी: आलोक दुबे | New India Times

पीयूष मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सिवनी (मप्र), NIT:

कोरोना योद्धाओं की शहादत इस देश में आने वाली पीढ़ी भी याद रखेगी: आलोक दुबे | New India Times

प्राचीन श्री हनुमान घाट पहुंचे सिवनी भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे ने कोरोना योद्धाओं को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा कि शांति और देश में नागरिकों के स्वास्थ्य, सुख और शांति व समृद्धि के लिए विशेष पूजन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया।

कोरोना योद्धाओं की शहादत इस देश में आने वाली पीढ़ी भी याद रखेगी: आलोक दुबे | New India Times

गत दिवस शाम दिनांक 12 मई को सिवनी के वर्तमान भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे अपने कुछ मित्रों के साथ अपने पुराने मित्र लक्ष्मी कश्यप के निजी निवास संस्कृति भवन सोमवारी चौक भैरोगंज सिवनी पहुंचे जहां कश्यप कि माँ ने आलोक दुबे का तिलक वंदन कर जीवन में यशस्वी और उन्नति का आशिर्वाद देकर उनका मिष्ठान खिलाकर अपनी बेटे के मित्र की मेहनत पर खुशी व्यक्त की। इस के उपरांत सभी प्राचीन श्री हनुमान घाट दलसागर तालाब के पचीमी किनारे सोमवारी चौक पहुंचे और सोशल डिस्टेंस के साथ घाट पर प्रभु संकट मोचन और जल तत्व के समीप कोरोना योद्धाओं को नमन कर श्रधांजलि दी और दीप दान कर उनकी आत्मा की शांति के लिय ईश्वर से प्राथना की साथ हि उन्होंने देश में बनी इस महामारी सें सभी को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रखने के लिय भगवान से विनय की और आम जन मानस से इसे बचने के लिए सुरक्षा और दिय गए सरकार व प्रशासन के निदेश का पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहां कि कोरोना योद्धाओं के शहादत को इस देश मे आज क्या आने वाली पीढ़ी इस बलिदान याद रखेगी। इस अवसर पर आनंद शर्मा, अनुराग त्रिवेदी, अरविंद उपाध्याय, दीपक ठाकुर, जुगल किशोर कश्यप मुन्ना, शिव चौधरी, प्राचीन श्री हनुमान घाटजीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति समिति अध्यक्ष संजय शर्मा, समर्पण युवा संघठन अध्यक्ष आशीष मानाठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading