गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए भाजपा द्वारा 4 फरवरी 2020 मंगलवार को गांव क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने तिवारी कापुरा जनसंपर्क में भारतीय जनता पार्टी के अवधेश द्विवेदी, अमरजीत मौर्य, ने बताया कि विपक्ष जनता को गुमराह कर रही है। यह कानून नागरिकता देने वाला है न कि लेने वाला।
गांव जन जागरूक और जनसंपर्क के दौरान भाजपाइयों ने गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर जनमानस को जागरूक किया। कहा कि सीएए व एनआरसी नागरिकता देने का अधिकार है न कि किसी की नागरिकता लेने का। ग्रामीण एनपीआर को लेकर विरोधियों के बहकाने में न आएं। उन्होंने कहा कि सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट व नेशनल सिटीजनशिप रजिस्टर से विरोधी पार्टियां बौखला गई हैं। अमरजीत मौर्य ने गांव के सभी समुदाय के लोगों से बातचीत कर कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौजूद लोगों को उक्त अधिनियम से रूबरू कराया।भाजपा के नेता अभिमन्यु अग्रहरि ने कहा कि विपक्ष नागरिकता संशोधन को लेकर देश को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को नागरिकता कानून के बारे में विपक्ष द्वारा फैलाई गई भ्रम से अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान दिनेश मौर्य शिवम तिवारी विपुल तिवारी मिश्रा भाजपा के कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.