मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शायर एवं प्राध्यापक डॉक्टर मुमताज़ अंसारी (मुमताज़ अरशद) ने बताया कि सैफ़िया हमीदिया युनानी तिब्बिया महाविद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा अपने सहपाठी प्राध्यापक डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी को आज प्राचार्य कक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त गरिमामय कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डाक्टर तनवीर जीनवाला के शुभ हाथों से डाक्टर फ़रीद क़ाज़ी को प्रशस्ति पत्र एवं गुलदस्ता भेंट स्वागत एवं सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि नवी मुंबई में आयोजित विश्व युनानी एक्सपो के एक कार्यक्रम में डाक्टर फ़रीद क़ाज़ी को युनानी चिकित्सा जगत की हस्तियों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया था।इस कारण नगरवासियों एवं शैक्षणिक कर्मचारियों का दायित्व हो जाता है कि वह अपने साथी को समुचित सम्मान दें।इसी कड़ी में डाक्टर फ़रीद क़ाज़ी को आज सम्मानित किया गया। डाक्टर फ़रीद क़ाज़ी ने अपने शैक्षणिक सहपाठियों के प्रति मन से कृतज्ञता व्यक्त किया है।
