राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी नगर के मुख्य मार्ग एवं बस स्टेण्ड पर यात्री बसों के आवागमन से उत्पन्न जाम की स्थिति से निपटने एवं बस स्टेण्ड की अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए मंत्री हर्ष यादव ने अधिकारियों के साथ बस स्टेण्ड परिसर एवं ऐप्रोच सड़क का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री जी ने नवरात्रि तक सड़क निर्माण किये जाने सहित बस स्टेण्ड परिसर में नये निर्माण कार्यो के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।

लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका, राजस्व एवं विद्युत अधिकारियों को साथ लेकर पहुँचे केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने देवरी नगर के बस स्टेण्ड से करिया चबूतरा बाजार वार्ड होकर पुराना बायपास जोड़ने वाली सड़क का निरीक्षण किया एवं लंबे समय से लंबित कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। लगभग 6 वर्षो से लंबित इस कार्य के पूर्ण होने से नगर के मुख्य मार्ग से गुजरने वाली यात्री बसों को बस स्टेण्ड आने जाने के लिए नया मार्ग प्राप्त होगा एवं मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाब कम होगा। मंत्री श्री यादव ने कांसखेड़ा बाजार वार्ड में पुराना बायपास पुलिया के दोनों ओर से ऐप्रोच सड़क को नवरात्रि तक जोड़े जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये। अधिकारियों द्वारा कार्य में विद्युत पोल शिफ्ट किये जाने एवं अतिक्रमण संबंधी दिक्कत बताई गई जिसके संबंध में उन्होंने तहसीलदार कुलदीप पारासर एवं नगरपालिका सीएमओं सी.पी. राय को सड़क पर अतिक्रमण हटाने एवं जल भराव की समस्या के निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। विद्युत मंडल की सहायक अभियंता सुबुद्धि चढ़ार को उन्होंने 3 दिवस में विद्युत पोल शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिये। बस स्टेण्ड परिसर में नागरिकों की पुराने बस स्टेण्ड भवन एवं यात्री प्रतीक्षालय के जर्जर होने संबंधी शिकायत पर उन्होने पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल कर नया यात्री प्रतीक्षालय निर्माण संबंधी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। नगरपालिका सीएमओ ने बताया कि सब्जीमंडी परिसर पूर्व से बस स्टेण्ड परिसर में प्रस्तावित है जिसकी राशि 8 लाख रूपये आ चुकी है। इस संबंध में मंत्री यादव ने सब्जी मंडी परिसर के विकास एवं स्थापित किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीओपी अजीत पटेल, पीएचई एसडीओ प्रांजली राय, टीआई रामेश्वर सिंह, नगर पालिका यंत्री एल.पी. साहू सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
