हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, हमें अपने शरीर की पूरी देखभाल करनी चाहिए क्योंकि जब हमारा शरीर स्वस्थ होगा तभी हम अपनी दिनचर्या सही ढंग से बिता सकेंगे, उक्त विचार मो० हसन खां ने दंगल में पहलवानों का उत्साह वर्धन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि यह परंपरा पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद लहरपुर मोहम्मद हसीन खान के द्वारा डाली गई है जिससे क्षेत्र के युवाओं में एक नया जोश और उमंग रहता है, लोग सालों साल दंगल का इंतजार करते हैं।
इस दंगल में रिजवान पहलवान चंदौसी ने लक्खा पहलवान पंजाब को रुपए 5100 की कुश्ती में पराजित किया, वहीं बेहद दिलचस्प मुकाबला राजस्थान के शिवेंद्र पहलवान उर्फ जोगी बाबा व रिजवान पहलवान चंदौसी के मध्य हुआ। कुश्ती इतनी जबरदस्त रही कि मुकाबला बराबर रहा वहीं राजस्थान के बोल्टा पहलवान व राजा पहलवान के मध्य 2100 रुपए का मुकाबला हुआ जिसमें राजा पहलवान ने जबरजस्त पटकनी लगा कर विजय हासिल की। मुकाबले इतने जबरदस्त रहे की देखने वालों का सभी पहलवानों ने मन मोह लिया।
