त्यौहार की आड़ में जगह हड़पने की नियत से गणेश मंडल के लोगों पर अतिक्रमण करने का लगा आरोप | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

त्यौहार की आड़ में जगह हड़पने की नियत से गणेश मंडल के लोगों पर अतिक्रमण करने का लगा आरोप | New India Times

मण्डी बजार क्षेत्र में गणेश उत्सव की आड़ में बाल गणेश मंडल के कथित लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर गणेश उत्सव का बिना अनुमति के पंडाल लगाया जा रहा था जिसके विरोध स्वरूप मंडी बाजार निवासी उमेश जंगाले द्वारा जिला कलेक्टर, एसडीएम और थाना सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत कर उक्त अवैध अतिक्रमण एवं मंडल के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बाल गणेश उत्सव समिति के धनराज शंखपाल, कपिल शंखपाल, सचिन तारे, राकेश शोमवंसी, राहुल तारे, लखन तारे, रविन्द्र शंखपाल, जितेन्द्र शंखपाल, भिकिया तारे, अतुल तारे, अविनाश शंखपाल, नितिन तारे, विक्की तारे, शैलेश शंखपाल, जगदीश शंखपाल, क्षितिज शंखपाल, वीरू शंखपाल आदि द्वारा पिछ्ले 3 वर्ष से गणेश प्रतिमा बैठाने की जगह बदल कर नई जगह पर प्रतिमा को बैठाया जा रहा है। नई जगह पर गणेश प्रतिमा बैठाने से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रही है। गणेश पंडाल के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। उमेश जंगाले ने बताया कि मंडल के लोगों ने त्यौहार की आड़ में जगह हड़पने की नियत से गणेश एवं नवदुर्गा प्रतिमा बैठाने वाली पुरानी जगह पर अपने स्वयं का पुराना सामान रखकर वहां अवैध अतिक्रमण कर लिया है जबकि पुरानी जगह पर भी दो पुराने मंदिर है किंतु मंडल के कथित लोगों ने भूमि की लालच में मन्दिरों को भी अनदेखा कर पुरानी जगह पर अपना अवैध कब्जा कर लिया। जंगाले ने कहा की मेरे द्वारा गणेश मंडल के लोगों को नई जगह पर पंडाल नही लगाने की 3 वर्ष से समझाइश दी जा रही है और हर वर्ष थाने में भी शिकायत की किंतु संबंधितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सौ क़दम की दूरी पर कोतवाली थाना और कंट्रोल रूम होने के बावजूद भी मंडल के लोगों द्वारा तेज़ ध्वनि में डीजे साउंड बजाया जाता है। तेज़ ध्वनि प्रदूषण से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और देर रात तक डीजे बजने के कारण नींद नहीं हो पाती। जंगाले ने कहा कि जब भी मंडल के लोगों को समझाता हूँ तो वह सभी उग्र होकर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं और जातिसूचक शब्द कहने लगते है। उन्होंने कहा की रविवार को मंडल के लोग नई जगह पर पंडाल डाल रहे थे उन्हें समझाने गए तो वह शिकायतकर्ता से झगड़े पर उतारू हो गए। जिससे आहत होकर पीड़ित ने 16 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत थाना सिटी कोतवाली में की। जंगाले ने कहा कि नवगात थाना कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव भी कार्रवाई करने से 1 घन्टा बचते रहे और फ़िज़ूल सवाल जवाबों मे उलझाते रहे। यह देख पीडित ने उच्चाधिकारियों से फोन पर संपर्क कर शिकायत की जिसके बाद उक्त कुछ तथाकथित लोगों पर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने केवल औपचारिकता दिखाते हुए नोटिस दिए हैं जबकि जिले में धारा 144 लागू है और मंडल के लोगों द्वारा इस का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था जिसका जीता जागता सबूत बिना अनुमति के पंडाल डालना और स्वयं की मर्जी से मुर्ति की जगह बदलना शामिल है। अवैध अतिक्रमण हटाने एवं बिना अनुमति के पंडाल डालने को लेकर जंगाले ने एसडीएम काशीराम बडोले को भी शिकायत की जिस को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पीड़ित उमेश जंगाले ने कहा कि यदि संबधित दोषियों पर कार्रवाही नहीं होती है तो वाल्मीकि संगठन के बैनर तले थाने का घेराव कर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading