धार जिला में विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

धार जिला में विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | New India Times

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड स्तर पर आयोजित किया गया।उत्कृष्ट मा. विद्यालय परिसर तिरला में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल, आरती पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री राधा डावर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री कृष्णा पाटीदार, गणेश जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा अशोक जाट, गोविंद संरपच गंगानगर, अनिल धनगर विधायक प्रतिनिधि व शैतान भाबर जनपद सदस्य उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने महानायक टंटया मामा, महानायक बिरसा मुंडा व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। सुश्री राधा डावर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया और स्वागत गीत कन्या छात्रावास अधीक्षका श्रीमती रंजना चौहान ने गाया।धार जिला में विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | New India Times

इसके साथ ही विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य मेंं बालक उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र तिरला, कन्या उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र तिरला, कन्या शिक्षा परिसर तिरला, बालिका छात्रावास तिरला, उत्कृष्ट छात्रावास तिरला के छात्र-छात्राओं द्वारा आदिवासी लोक नृत्य पेश किया गया, जिसका सभी अतिथियों ने सराहना गया ।इस अवसर पर अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने व अन्य प्रतियोगिता में भाग लेकर सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जो वास्तव में पूर्वजों के संघर्ष के कारण ही हमे यह विश्व आदिवासी दिवस मनाने का अवसर मिला। उन्होंने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी।धार जिला में विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | New India Times

इस अवसर पर शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, म. प्र. राज्य आजीविका मिशन द्वारा उज्ज्वल योजना के स्टाल प्रदर्शित किया गया ।
इस अवसर पर बी. आर.सी. श्री गंगाराम अचाले,महिला बाल विकास विभाग के श्री सत्यनारायण मकवाना जी, कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य श्रीमती अंजना तोमर, जनशिक्षक भारतसिंह मण्डलोई, शिक्षक योगेन्द्र पांडे, राजेश परमार, अतिथि शिक्षक सचिन प्रजापत, गजेन्द्र ठाकुर, अजय सोलंकी, जनपद पंचायत के अधिकारी/ कर्मचारी, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी / कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकाऐ अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कन्या हाईस्कूल तिरला के जनशिक्षक श्री जीवन मकवाना द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading