अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार | New India Times

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीतभसीन अतिरक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडे, सीएसपी श्री रवि भदौरिया के निर्देशन व पुलिस थाना हजीरा टीआई आलोक परिहार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर आरोपी कपिल पाठया पुत्र आशाराम कोरी उम्र 47 वर्ष निवासी लाईन नंबर 8 मकान नंबर 53 बिरलानगर ग्वालियर को TVS जुपीटर स्कूटर नंबर MP07 SJ3616 अवैध शराब ले जाते दबोचा। 2 पेटी देशी शराब मशाला व 5 पेटी देशी शराब प्लेन मिली कुल 350 क्वाटर शराब मिली। स्कूटर चालक व मालिक पवन बनिया पुत्र साबरमल निवासी नई कॉलोनी नम्बर 1 बिरलानगर स्कूटर छोड़कर फरार । कपिल पाठया व पवन बनिया मिलकर करते हैं शराब बेचने के अवैध अड्डों पर शराब सप्लाई का काम ।स्कूटर व शराब जब्त ।34(2) आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को कोर्ट पेश किया । ASi रविन्द्र सिंह कुशवाह, आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक जनक सिंह,पंकजसिंह ने दबोचा। शराब की कीमत 25500 रुपये बताया गया है। पवन बनिया की तलाश जारी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading