अब्दुल कादिर, बहराइच (यूपी), NIT:

बहराइच जिले में आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कर्मियों को नशा से दूर रहने व लोगों को भी नशे से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बता कर उन्हें जागरूक करने की शपथ दिलाई।

इस मौके पर उन्होंने कहा की अगर परिवार का एक व्यक्ति भी नशा करता है तो उसका कुप्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है । पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने 7नशा मुक्ति दिवस के मौके पर पुलिस कार्यालय में तैनात कर्मियों से हर प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील करते हुये उनसे लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिये जागरूक करने की शपथ दिलायी।

इस मौके पर उन्होंने कहा की नशा जीवन का नाश तो करता ही है साथ ही परिवार पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। इसीलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि खुद इससे दूर रहकर लोगों को भी सभी तरीके के नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाए।
