मातृ शक्ति संगठन ने पर्यावरण को लेकर शहर में निकाला संदेश यात्र | New India Times

पीयूष मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सिवनी (मप्र), NIT:

मातृ शक्ति संगठन ने पर्यावरण को लेकर शहर में निकाला संदेश यात्र | New India Times

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण युवा संगठन के तत्वाधान में नगर में भव्य “पर्यावरण बचाओ संदेश यात्रा” निकालकर मनाया गया। संदेश यात्रा का प्रारंभ बडे मिशन स्कूल प्रांगण से किया गया जो कि मुख्य चौराहों एवं मार्गों से होकर दल सागर के विसर्जन घाट पर समापन हुआ। घाट पर फैली गंदगी को संगठन सदस्यों ने तत्परता से साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। ग्रीन सिवनी क्लीन सिवनी हमारा संकल्प है और अपने नगर की हरयाली एवं साफ सफाई के लिए हम सदैव डटे रहेंगे।मातृ शक्ति संगठन ने पर्यावरण को लेकर शहर में निकाला संदेश यात्र | New India Times

संदेश यात्रा के दौरान संगठन के सदस्यों ने जल बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया साथ ही वाहन से निकलने वाले धुएं को प्रकृति का परम शत्रु बताया और अपने आसपास स्वच्छता रखने हेतु जनमानस को प्रेरित किया संदेश यात्रा का स्वागत सभी प्रमुख चौराहो व मार्गो में प्रकृति प्रेमियों द्वारा किया गया ।भीषण तपती गर्मी में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ अपितु प्रकृति के प्रति प्रेम उनके सराहनीय कार्य से स्पष्टहो रहा था। संदेश यात्रा का आकर्षण उसमें सम्मिलित *मानव वृक्ष* रहे जो पीठ में वृक्ष और अॉक्सीजन मास्क लगा कर आने वाले संकट का संदेश दे रहे थे। प्रकृति संरक्षण तथा प्रदूषण को रोकने का संदेश देने हेतु निकाली गई संदेश यात्रा में रुक रुक कर बिक्रेताओं और ग्राहकों को कपड़ों से बनी थैलियां भी भेंट कर पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की गई जनमानस के लिए प्रेरणास्रोत बनी मातृशक्ति संगठन विगत कई वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी है । मानव रैली में संगठन की ग्रामीण शाखा नरेला, बामनदेही और बाड़ीबाड़ा, गोलीटोला के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर सराहनीय सहयोग किया। संगठन के यशश्वी नेतृत्व में सभी सदस्यों ने आयोजन को भव्यता प्रदान की जो कि जनकल्याण तथा प्रकृति के संरक्षण हेतु जनमानस के ह्रदय में अमिट छाप छोड़ती है।
इस संदेश यात्रा में उपस्थित हुए जिले के प्रबुद्ध, संवेदनशील नागरिक बन्धुओ को उपहार के रूप मे प्यारे नन्हे पौधे इस विश्वास के साथ दिए गए कि स्नेह से सींच कर इन्हें वृक्ष बनाया जाएगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading