शादी के मंडप में फेरे लेते समय फेरों के बीच में से ही भागा दूल्हा | New India Times

अविनाश द्विवेदी, ब्यूरो चीफ, भिंड (मप्र), NIT:

शादी के मंडप में फेरे लेते समय फेरों के बीच में से ही भागा दूल्हा | New India Times

भिंड जिले गोरमी कस्बे में शादी के मंडप से फेरे लेते समय ही बीच फेरों से दूल्हे के भाग जाने का मामला सामने आया है। दूल्हे के फरार होने के बाद लड़की के परिजन रात को ही थाने पहुंचे और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। दरअसल गोरमी कस्बे में 22 अप्रैल को एक लड़की की शादी थी। जिसमें मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र स्थित गुलाबपुरा गांव से प्रमोद कुशवाहा बारात लेकर पहुंचा था। लड़की वालों ने लड़के वालों का जमकर स्वागत किया। जिसके बाद धूमधाम से बैंड बाजे के साथ बारात निकली, वरमाला कार्यक्रम भी हुआ जिसमें दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और फिर शादी की रस्में शुरू हो गयीं। लेकिन फेरे लेते समय ही छह फेरों के बाद बहाना बनाकर दूल्हा मंडप से निकल गया और जब काफी देर बाद वापस नहीं आया तो लोगों में खलबली मच गई। वधू पक्ष के साथ ही वर पक्ष ने भी दूल्हे को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद वधू पक्ष के लोगों ने थाने में पहुंचकर शिकायत की। दूल्हे के भागने की खबर सुनते ही सारे बाराती वहां से खिसक लिए और लड़की हाथों में मेहंदी लगाए विदा होने की राह देखती रह गई। आखिर दूल्हा मंडप से क्यों भागा इस बात की जानकारी तो दूल्हे के मिलने के बाद ही पता लग सकती है।
लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अंबाह के गुलाबपुरा गांव के प्रमोद कुशवाहा के साथ अपनी इकलौती बेटी की शादी तय की थी। अपनी हैसियत से ज्यादा उन्होंने नगदी सहित सारा सामान शादी में दिया। लेकिन देर रात फेरों के बीच से ही अचानक दूल्हा भाग गया जिससे दुल्हन सहित सारा परिवार बेहद दुखी है। लड़के के भाग जाने के बाद उसके परिजनों ने छोटे भाई से शादी का ऑफर भी दिया, जिसको लड़की के घर वालों ने ठुकरा दिया।
वहीं इस मामले में जब मेहगांव एसडीओपी से बात की गई तो उनका कहना है कि इस प्रकार का एक मामला सामने तो आया था, लेकिन बाद में परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट ना कर आपसी सहमति से पंचायत के माध्यम से मामला निपटा लिया और लड़की वालों ने शादी से इनकार कर दिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading