शौचालय की खुली टंकी में गिरा बैल | New India Times

सलमान चिश्ती, ब्यूरो चीफ, रायबरेली (यूपी), NIT:

शौचालय की खुली टंकी में गिरा बैल | New India Times

रायबरेली जिला के खीरों थाने में शौचालय के खुली टंकी में चरने के दौरान एक बछड़े के गिर जाने के बाद उसे बचाने के लिए वन विभाग की टीम और फायर बिग्रेड की टीम और पशु चिकित्सा के डॉक्टर पंकज सिंह और खीरों थाना प्रभारी अमर नाथ सूचना मिलते ही सारी टीम मौके पर पहुंची और जिससे जो बना उसने सहायता करनी शुरू कर दी और करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद बछड़े को बाहर निकाला गया।

By nit