रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

अलीराजपुर में चल रहे सट्टे जुए व अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने लगाम लगाना शुरु कर दी है। लगातार तीन दिनों तक चली कार्यवाही में अलीराजपुर पुलिस ने सटोरियों पर कार्यवाही करते हुए स्थानीय बस स्टैंड धर्मशाला में कार्यवाही कर तीन लोगों को जुआ खेलते हुए पकडा।
थाना प्रभारी श्री दिनेश सोलंकी ने टीम बनाकर धरपकड की जिसमें तीन सटोरिये सहित 1850 रुपये नगद और सट्टा तितली – फुल की सामग्री भी जप्त की है। पकडे गये (1) शंकर पिता हमरा मंडलोई असाडपुरा अलीराजपुर (2) विजय पिता दत्ता बामनिया उम्र 26 वर्ष बिलवट, (3) रिकला पिता सुरमल जमरा 28 वर्ष कुलवट, को गिरफ्तार किया।
इनका रहा सराहानी योगदान
प्रधान आरक्षक 993 राजकुमार गौतम, प्रधान आरक्षक 130 नरेन्द्र हिरवे, प्रधान आरक्षक 88 गजेंद्र भार्गव, आरक्षक 58 सुनील, आरक्षक 475 गंगाराम, आरक्षक 107 दिनेश आदि।
