पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निदेर्शन में खनन माफियाओं पर हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, करोड़ों का सामान जप्त, 9 आरोपी गिरफ्तार, कई आरोपी फरार  | New India Times

संदीप शुक्ला, शिवपुरी (मप्र), NIT; 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निदेर्शन में खनन माफियाओं पर हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, करोड़ों का सामान जप्त, 9 आरोपी गिरफ्तार, कई आरोपी फरार  | New India Times​पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में थाना नरवर क्षेत्र में के ग्राम कटेंगरा एवं मौजपुरा में खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही कर करोड़ों का सामान एवं फर्जी रायल्टी रसीद जब्त किये गये हैं। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नरवर क्षेत्र के ग्राम कटेंगरा एवं मौजपुरा में अवैध उत्खनन का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में दो टीमें बनाकर थाना प्रभारी करैरा प्रदीप वाल्टर एवं उनि. मुकेश दुबोलिया एवं मय फोर्स के द्वारा छापामार कार्यवाही कर करोड़ों का माल जप्त कर 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। खनन माफिया बरूआ नाला नदी ग्राम कटेंगरा एवं मौजीपुरा के जंगल से रेत का अवैध उत्खनन कर ग्वालियर, गुना, शिवपुरी एवं झांसी, जालोन उत्तरप्रदेश तक रेत का अवैध व्यापार करते थे। 

ग्राम कटेंगरा टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी करैरा के द्वारा किया गया जिसमें थाना प्रभारी नरवर बादाम सिंह यादव ने इनका साथ दिया। पुलिस टीम में प्रआर. सतीश जयन्त, आर. दीपक मार्य, आर. मोहन सिंह द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर दबिश दी गई, दबिश के दौरान खनन माफियायों के कब्जे से 01 पोकलेन मशीन , 07 डम्फर, 04 पानी पम्प, 03 बोलेरो, 01 लोहे का बड़ा रेत छानने का छलना ,एक 315-बोर रायफल मय 03 राउण्ड चले हुए, 15 फर्जी रायल्टी रशीद कट्टे को पंचानों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 09-10 अगस्त 2018 की दरमियानी रात चली इस समस्त कार्यवाही में 02 पोकलेन मशीन कीमती 2 लाख, 12 डम्फर कुल कीमती 2.5 करोड, 03 बोलेरो कीमती 21 लाख, 01 लोहे की रेत छलनी कीमती 2 लाख , 03 ट्रेक्टर मय ट्राली कीमती 15 लाख, 09 पानी मोटर पम्प कीमती 03 लाख, एक रायफल 315 बोर मय 03 चले हुए राउण्ड कुल कीमत 4 करोड़ 64 लाख 60 हजार रूपये का माल जब्त कर आरोपियों राजेन्द्र पिता मदन सिंह गुर्जर निवासी थाना नरवर, बृजराज पिता महेश तोमर निवासी चांदपुर थाना दिमनी जिला मुरैना, सुरेश पिता धनपाल रावत निवासी डोंगरपुर थाना नरवर, धर्मेन्द्र पिता पूरन सिंह भदौरिया जिला जालौन, संजीव पिता गुलाब सिंह राजावत जिला जालौन उत्रप्रदेश, कोमल पिता ज्ञानसिंह बघेल निवासी नरवर शिवपुरी, नरेश पिता मनीराम पाल निवासी जिला झांसी उत्तर प्रदेश, लक्ष्मण पिता मुंशी बघेल निवासी थाना आंतरी जिला ग्वालियर, मुरारी पिता गोविंदी कुशवाह को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी देवेश पिता गणेश तोमर निवासी मुरैना, सुनील कुशवाह पिता बच्चू कुशवाह निवासी ग्वालियर, नीतू पिता रामसिंह जादौनइनिवासी मुरैना, रामकेस पिता हरगोविंद रावत निवासी पपरेडू करैरा, बल्लू रावत निवासी डबरा ग्वालियर के घटना स्थल से फरार हो गये पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 379, 432 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 42, 77 तथा पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम की धारा 86(15), आर्मस् एक्ट की धारा 25, 27 एवं मोटर विहिकल अधिनियम की धाराओं में अपराध कायम किया गया है। आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी करैरा प्रदीप वाल्टर एवं उनि. मुकेश दुबोलिया की रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading