महिलाओं की जमा पूंजी को बता रहे कालाधन: देवेंद्र पटेल;  कांग्रेस की   जन वेदना पंचायत आयोजित  | New India Times

तारिक खान, रायसेन ( मप्र ), NIT; ​महिलाओं की जमा पूंजी को बता रहे कालाधन: देवेंद्र पटेल;  कांग्रेस की   जन वेदना पंचायत आयोजित  | New India Timesबेगमगंज नगर के नया बस स्टेण्ड पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जन वेदना पंचायत आयोजित की गई। जिसमें सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं नेतागण शामिल हुए। साथ ही जन वेदना कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक अलग से कुर्सी रखी गई,जिसमें पीएम मोदी के वेश में युवा नेता जितेन्द्र जैन गैरतगंज ने आम जन द्वारा किए गए सवालों का जवाब नये अंदाजों में पेश किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष माधो सिंह पटेल ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी सरकार है, किसान से लेकर आम जन परेशान चल रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने मीठी-मीठी बातें और बड़ी-बड़ी घोषणाओं का पिटारा खोला था और अच्छे दिन आने का कहकर जनता से वोट मांगे थे। लेकिन आज कौन से अच्छे दिन आए यह सब आप लोग जानते हो। वहीं नोट बंदी को लेकर प्रधानमंत्री ने जनता से पचास दिन मांगे थे। आज किसान से लेकर गरीब मजदूर और आम जन एक-एक रूपये के लिए परेशान चल रहा है। यहां तक कि गृहणी महिलाओं द्वारा एक-एक रूपया बचत के रूप में रखा था। लेकिन इसे भी काला धन कहकर बैंकों में जमा करा दिया और आज महिलाएं अपनी जमा पूंजी को लेकर बैंकों की लाइन में लगने को मजबूर है। साथ ही श्री पटेल ने कहा कि भाजपा के लोग दलाली कर रहे है और किसानों से काम के बदले पैसा मांग रहे है। वहीं ऐसा ही एक मामला ग्राम वीरपुर के किसान से जुड़ा है जिससे जमीन के नामांतण के बदले मोटी रकम मांगी गई है,जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। ​महिलाओं की जमा पूंजी को बता रहे कालाधन: देवेंद्र पटेल;  कांग्रेस की   जन वेदना पंचायत आयोजित  | New India Timesकार्यक्रम का संचालन संदीप विश्वकर्मा एडवोकेट ने किया। इस दौरान इमरान भाई सिलवानी,कन्छेदी लाल शर्मा,नत्थू सिंह,गोबिन्द्र सिंह, दरयाब सिंह यादव, मुन्ना राजा,जाहर सिंह लोधी,समीम काजी,श्रीप्रकाश जैन,राजेश यादव,प्रकाश पटेल,अवधेश पटेल, वीरेन्द्र सिंह यादव,संजय राय,उपेन्द्र सिंह ठाकुर, शाकिर दादा, बाबू बाई,पीडी नेमा,महेन्द्र पटेल, राजाराम सरपंच, भगवान सिंह पटेल,अकरम पटेल,ऊदल सिंह, कोमल साहू,इमरान खान,मनोज यादव सिलवानी,सगीर अलि,सुनील जैन,प्रथ्वी सिंह,राकेश श्रीवास,प्रभुदयाल विश्वकर्मा,इस्माइल खान,शिवप्रसाद लोधी,सुनील यादव,गुड्डा लम्बडदार,वृजेश पाण्डेय,बाबूलाल पटेल,सीताराम पटेल हप्सिली,संजय पटेल,खडक सिंह,दीपक राजपूत, रामस्वरूप रजक,इमरान खान, अनिल शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading