रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

जनपद पंचायत मेघनगर स्वछता ही सेवा अभियान अंतर्गत कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती रितिका पाटीदार के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रज्ञा साहू जनपद पंचायत मेघनगर के नेतृत्व में स्वछता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद पंचायत मेघनगर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ललिता मुणिया द्वारा स्वछता के बारे में बताया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वछता ही सेवा अभियान क़े बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

नवरात्री पर्व क़े पुर्व ग्रामो में साफ़ – सफाई. सुनश्चित करना
ग्रामो में सभी सार्वजनिक स्थल, स्वछता सरंचनाए एवं धार्मिक स्थल आदि की साफ़ सफाई सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध उक्त विषय पर स्वछता ही सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाना हैं स्वछता शपथ ली गई, जनपद कार्यालय परिसर में साफ़ – सफाई की गई, एवं परिसर में पौधा रोपण किया गया, इस कार्यक्रम में जनपद क़े पंचायत इंस्पेक्टर महेन्द्र भाबर स्वच्छता भारत मिशन ब्लॉक समन्वयक रजनी मेडा समस्त स्टॉफ, NRLM क़े कर्मचारी और जनभियान परिषद क़े बी सी, ग्राम क़े स्वच्छता हितग्राही उपस्थित रहे।
