बीड़ी ब्रांच में 2.90 लाख की चोरी: एक चोर गिरफ्तार, 80 हजार नगद बरामद | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

बीड़ी ब्रांच में 2.90 लाख की चोरी: एक चोर गिरफ्तार, 80 हजार नगद बरामद | New India Times

कौशल किशोर वार्ड में एक बीड़ी ब्रांच में सेंध लगाकर 2 लाख 90 हजार की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों में से एक चोर को पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है, पकड़े गए चोर के पास से 80 हजार नगद भी बरामद कर लिए गए हैं।

New india Time’s

जानकारी के अनुसार बीड़ी ब्रांच के मुनीम कीरत कोष्टी ने पुलिस थाना देवरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बीड़ी ब्रांच अविनाश कुमार कन्हैयालाल कौशल किशोर वार्ड अज्ञात चोरों ने द्वितीय मंजिल की खपरैल छापर का कुछ हिस्सा काट कर अंदर घुसकर नीचे दहलान चद्दर की अलमारी को काटकर उसमें रखे 2, लाख 90 हजार रुपए नकदी चोरी कर लिए थे, उक्त राशि बीड़ी ब्रांच के काम करने वाले 400 कर्मचारियों की जमा पूंजी के रूप में रखी थी,पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।पुलिस अधीक्षक सागर एवं एसडीओपी देवरी के निर्देशन में थाना प्रभारी मीनेष भदोरिया ने एक टीम गठित की जिसमें शामिल आरक्षक राजीव तोमर, पूरन यादव,वीरेंद्र, समीर, लवकुश आदि आरक्षकों ने चोरी की पतासाजी के लिए मुखबिरों मदद ली गई, गुरुवार को मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने कौशल किशोर वार्ड निवासी करण पिता डालचंद कोष्टी 18 साल को पकड़ा और पूछताछ दौरान चोरी की वारदात करना कबूल किया, पुलिस ने उसके पास से 80 हजार नकदी बरामद कर लिए हैं, चोर ने बताया 15 हजार खाना चाय नाश्ता में खर्च हो गए हैं, उसने बताया कि वह घर पर खाना नहीं खाते थे सुबह-शाम होटल में ही खाना खाते थे।

बीड़ी ब्रांच में 2.90 लाख की चोरी: एक चोर गिरफ्तार, 80 हजार नगद बरामद | New India Times

पुलिस अधीक्षक सागर एवं एसडीओपी देवरी के निर्देशन में थाना प्रभारी मीनेष भदोरिया ने एक टीम गठित की जिसमें शामिल आरक्षक राजीव तोमर, पूरन यादव,वीरेंद्र, समीर, लवकुश आदि आरक्षकों ने चोरी की पतासाजी के लिए मुखबिरों मदद ली गई, गुरुवार को मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने कौशल किशोर वार्ड निवासी करण पिता डालचंद कोष्टी 18 साल को पकड़ा और पूछताछ दौरान चोरी की वारदात करना कबूल किया, पुलिस ने उसके पास से 80 हजार नकदी बरामद कर लिए हैं, चोर ने बताया 15 हजार खाना चाय नाश्ता में खर्च हो गए हैं, उसने बताया कि वह घर पर खाना नहीं खाते थे सुबह-शाम होटल में ही खाना खाते थे।

थाना प्रभारी मीनेष भदोरिया ने बताया कि बीड़ी ब्रांच की चोरी की वारदात को तीन चोरों ने मिलकर अंजाम दिया था जो तीनों दोस्त थे जिसमें से एक चोर को पुलिस ने बरामद कर लिया है और अन्य दो चोरों को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस के जल्द ही फरार चल रहे दोनों चोरों को पकड़ने।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading