आलम वारसी, ब्यूरो चीफ, मुरादाबाद (यूपी), NIT:

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के शाहपुर में भारतीय अटल सेवा स्वयंसेवी संगठन की बहन और जीजा के साथ किसी बात को लेकर असमोली गाँव के 7 से 8 लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की इसके बाद महिला और उसके पति को गंभीर चोटें आई और उनका उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिला अस्पताल में भर्ती दंपति का आरोप कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
इसके बाद भारतीय अटल सेवा स्वयंसेवी संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार दिवाकर, जिला महामंत्री अरविंद कुमार, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र, जिला उपाध्यक्ष राजेश कश्यप, जिला मंत्री पुनीत कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आकाश दिवाकर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकित पाल, जिला परिषद अध्यक्ष अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष ऋषभ सागर, जिला मंत्री सदानंद, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीतू सिंह सागर, जिला मंत्री सबिता, जिला उपाध्यक्ष नीरज, जिला उपाध्यक्ष आशा देवी, जिला युवा मोर्चा मुकेश सागर, जिला महामंत्री प्रमोद कुमार,अस्पताल पहुंचे और दोनों दंपतियों का हाल-चाल पूछते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार दिवाकर द्वारा बताया गया है कि इस घटना के बारे में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज झा को फोन पर अवगत करा दिया गया है उनका पूरा सहयोग है वहीं
जिला अस्पताल में भर्ती भारतीय अटल सेवा स्वयंसेवी संगठन की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीतू सागर की बहन कंचन और जीजा विजय कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व उनकी देवर और देवरानी से उसकी जेठानी से ई रिक्शा हटाने को लेकर विवाद हुआ था विवाद के चलते जेठानी ने असमोली निवासी अपने पिता शेर सिंह व अन्य लोग मोहित, अंकुर, राजू ,व तीन अन्य लोग एवं उनके घर की महिलाओं को बुला लिया सभी ने घर में घुसकर हम दोनों पति-पत्नी के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की इस मामले में मुकदमा तो दर्ज कर दिया गया लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।
वहीं जिला अस्पताल में भर्ती महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीतू सागर की बहन कंचन और जीजा विजय को देखने के लिए संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार दिवाकर व अन्य पदाधिकारी पहुंचे और दोनों इस घटना के बारे में जानकारी हासिल की और दोनों पति पत्नी को आश्वासन दिलाया कि उच्च अधिकारियों से बात करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.