गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

अंबेडकर नगर जिला के हंसवर थाना क्षेत्र की एक अजीब घटना सामने आई है जहां पर वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को ही कमरे में बंद कर दिया गया। घटना 9 जून 2025 की है, थाने में उपनिरीक्षक दीपक प्रजापति कांस्टेबल पंकज यादव के साथ थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व बैरियर चेकिंग ड्यूटी व तलाश वारंटी हेतु हस्बुल तलब सरकारी वाहन युपी 45 जी 0194 का0 चालक आशीष वर्मा तथा बैंक ड्यूटी में लगे हे0का0 सर्वेश यादव व का० कपिल कुमार को साथ लेकर न्यायालय द्वारा जारी गैरजमानतीय अधिपत्र वाद संख्या 72/25 अपराध संख्या 224/23 धारा 406, 504, 506 भादवि0 थाना हंसवर वारंटी अभियुक्त मोहम्मद कलीम पुत्र स्व० फतेह मोहम्मद निवासी रामपुर बेनीपुर के घर पर करीब 2:45 पर गिरफ्तार करने पहुंची थी वारंटी मो० कलीम खान घर के बाहर मौजूद था जो पुलिस वालों को देखकर घर के अन्दर जाने लगा तो घर के बाहर ही पकड़ लिया गया तब तक उसके घर के तथा बगल के रहने वाले शाहिद उर्फ ओसामा पुत्र कलीम, दानिश पुत्र कलीम, सईद पुत्र जहीर, ताफिस पुत्र अलीम, मोहम्मद आरिफ पुत्र अलीम खान, आतिका खातून पत्नी कलीम तथा कुछ अज्ञात व्यक्ति व कुछ महिला नाम पता अज्ञात के द्वारा वारंटी को छुड़ा लिया गया पुलिस वालो से काफी नोक झोक आरोप करते हुए घेर कर घर के बरामदे में ले गये अमादा फौजदारी होकर हम पुलिस वालो को गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देने लगे और बरामदे का चैनल बन्द कर दिये जिससे पुलिस कार्य में सभी लोगो ने मिलकर बाधा पहुँचाया तब मुझ उ0नि0 द्वारा प्रभारी निरीक्षक को घटना के बारे में तत्काल अवगत कराया गया थोड़ी देर बाद प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके आये तब हम लोग चैनल से बाहर आये घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य सहित आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस द्वारा वारंटी सहित गंभीर धाराओं में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 191 (2)/121(1)/132/352/351(3)/127 (2)/263 मुकदमा पंजीकृत किया गया। यह जानकारी थाना अध्यक्ष द्वारा दी गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.