रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तरुण जैन के मार्गदर्शन में खाद्य, नापतोल और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा थांदला क्षेत्र के हरीनगर एवं काकनवानी कस्बे में भ्रमण कर अवैध तरीके से खुले में पेट्रोल बेचने वालों पर कार्यवाही की गई।

मौके पर बेचने वालों को सख्त हिदायत के साथ समझाइश दी गई कि इस तरह से अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल को खुले में बेचना गैर कानूनी है और कभी भी आगजनी एवं अन्य अनहोनी घटनाएं हो सकती है। भविष्य में इसी तरह से नगर कस्बे का निरीक्षण कर खुले में पेट्रोल बेचने वालों की विरुद्ध कार्रवाई की जावेगी। जिला प्रशासन अपील करता है कि इस तरह से अवैध तरीके से पेट्रोल को ना बेचे अन्यथा खुले में पेट्रोल बेचने वालों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम भंडारण एवं वितरण की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही थांदला नगर में अति आवश्यक वस्तुओं के भंडारण संबंधी निरीक्षण भी टीम द्वारा किया गया जिसमें अतिआवश्यक खाद्य वस्तुओं के थोक भंडारण में सागर ट्रेडिंग कंपनी एवं नवकार ट्रेडर्स का निरीक्षण किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल अलावा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश तोमर, नापतोल निरीक्षक कपिल कदम एवं संजय पांचाल द्वारा कार्यवाही की गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.