ग्राम पंचायत आनन्दगढ़ में सचिवों की मनमानी से आम जनता परेशान, एक वर्ष से बिन प्रभार का बहाना बना कर आम जनता के नहीं कर रहे हैं काम | New India Times

मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

ग्राम पंचायत आनन्दगढ़ में सचिवों की मनमानी से आम जनता परेशान, एक वर्ष से बिन प्रभार का बहाना बना कर आम जनता के नहीं कर रहे हैं काम | New India Times

मैहर जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुकुन्दपुर समीपस्थ ग्राम पंचायत आनन्दगढ़ में सचिवों की मनमानी का आलम देखने को मिल रहा है। इस पंचायत की आमजनता बेहद परेशान नजर आ रही है। बहुत सारे ऐसे कार्य है जिन्हें कराने के लिए जब वर्तमान सचिव सुग्रीव कुशवाहा से अपनी व्यथा बताती है तब वर्तमान सचिव स्थानांतरित सचिव संदीप साकेत के द्वारा प्रभार न मिलने का बहाना लगाकर आमजनता के कार्यों की अनदेखी कर दी जाती है।

मंत्रालय के आदेश के बावजूद भी कम्प्यूटर संबंधी कार्यों को भी प्रभार न मिलने की वजह बताकर पदेन सचिव के द्वारा आमजनता के कार्यों की अनदेखी कर आमजनता को परेशान किया जाता है।सोचनीय बात यह है कि कार्यों को बिना पुराने लेजर कैश बुक के कार्य नहीं कराये जा सकते हैं तो फिर कार्य कैसे करायें जा रहे हैं। इनका कहना है: पदेन सचिव सुग्रीव कुशवाहा- स्थानांतरित सचिव संदीप साकेत के द्वारा स्थानांतरित होने के बावजूद प्रभार नहीं दिया गया है इस वजह से आमजनता के कार्यों को  समय रहते नहीं किया जा सकता।

इनका कहना है: स्थानांतरित सचिव संदीप साकेत के द्वारा बताया गया कि पदेन सचिव के द्वारा लेजर कैश बुक वगैरह मौखिक ले लिया गया है और कार्यों को अन्जाम दिया जा रहा है और जो कार्य आमजनता के रोके जा रहे हैं वह जानबूझकर कार्य न करने के लिए प्रभार नहीं लिया जा रहा है।इसी वजह से मेरे द्वारा वरिष्ठ कार्यालय में जानकारी देकर प्रभार सूची सौंपीं गयी है।मेरे द्वारा बार-बार पदेन सचिव को प्रभार हेतु फोन लगाया जाता है किन्तु पदेन सचिव मेरे फोन को ब्लाक कर रखा है।ऐसा पदेन सचिव का कार्य करना दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading