यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला धौलपुर द्वारा कंबल निधि योजना के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय धौलपुर में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं रेडक्रॉस के चेयरमेन डॉ आर एस गर्ग के आतिथ्य में प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय सिंह को कंबल भेंट किए। प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय सिंह ने कहा कि मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को रात्रि के समय परेशानी का सामना करना पड़ता है, रेडक्रॉस द्वारा कंबल निधि योजना से राहत मिलेगी रेडक्रॉस के चेयरमेन डॉ आर एस गर्ग ने कहा कि संस्था द्वारा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए इस प्रकार की अनूठी पहल है जिसका लाभ आमजन को मिलेगा रेडक्रॉस के सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा के स्वास्थ्य को देखते हुए तम्बाकू निषेध रक्तदान अंगदान हेलमेट की अनिवार्यता कैंसर जैसी बीमारियों के जागरूकता के लिए जिले के युवाओं कि कार्यशालाओ का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा मिशन जीवन रक्षक के अंतर्गत आकस्मिक दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने ले लिए स्कूली छात्रों, खिलाड़ियों औद्योगिक, पेट्रोल पम्प गैस एजेंसी के कार्मिको एवं व्यवसायिक क्षेत्र में दस हजार से अधिक व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। संस्था के उपाध्यक्ष माहिर हसन रिज़वी एवं रोहिल सरीन ने आमजन के सेवार्थ किए जा रहे कार्यों कि जानकारी दी इस अवसर पर डॉ बी डी व्यास डॉ चेत राम मीना डॉ प्रज्ञादीप वर्मा नरेन्द तोमर विमल भार्गव मोमिन खान जलालउद्दीन सुशील कुलश्रेष्ठ अमित तिवारी आदि मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.