अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दिये जाने वाले सब्सीडी का लाभ पाने के लिए सभी कृषक अपना फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करा लें। इसके बगैर उन्हें किसान सम्मान निधि का भी लाभ नहीं मिल सकेगा। अपने निकट के जनसेवा केंद्र पर खतौनी तथा आधार ले जाकर इसे अवश्य करा लें।
उक्त जानकारी उपजिलाधिकारी इटवा कुणाल ने दी है। उन्होंने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री किसानों के बहुत लाभकारी है। इसे करा लेने पर किसान सम्मान निधि नियमित रूप से मिलता रहेगा। इसके अलावा कृषक के भूमि का विवरण एक ही स्थान पर मिल जाएगा। भूमि संबंधी विवाद भी कमी आ जायेगी। केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली रसोई गैस, खाद एवं बीज, कृषि यंत्र आदि की सब्सिडी भी मिलती रहेगी।
फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए खतौनी तथा आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपने फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करवा लें। इसमें किसी प्रकार की कठिनाई होने पर अपने लेखपाल अथवा कृषि विभाग के कर्मचारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। बैंक से डिजिटल के सी सी के माध्यम से अधिकतम दो लाख रुपए का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रता के अनुसार उसी दिन प्राप्त किया जा सकता है। कृषकों को फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में सुगमता होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण आनलाइन माध्यम से हो सकेगा। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा काम करने वाले जनसुविधा केंद्र के संचालकों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.