मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना रोजा पुलिस को मिली सफलता तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार। राजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अवधेश कुमार, हेड कांस्टेबल हरनाम सिंह, हेड कांस्टेबल कुशपाल सिंह आदि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वहद ग्राम पैंतपुर रोड पर अजय गुप्ता के प्लाट से पहले झाड़ियों के पास से परमजीत निवासी ग्राम पुरैना पूर्वी थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर, रामौतार निवासी ग्राम मोहम्मद आनंदपुर सरैली थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर, अनमोल निवासी ग्राम जोगराजपुर थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर को किया गिरफ्तार इनके कब्जे से 1 किलो 9 ग्राम अफीम बरामद।
सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि थाना रोजा पुलिस को सूचना मिली कि पौतापुर रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं थाना रोजा पुलिस मौके पर पहुंची और उनसे पूछताछ की उनके कब्जे से 1 किलो 9 ग्राम अफीम बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड रुपए बताई जा रही है तीनों लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.