मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

शाहजहांपुर महानगर में पर्यावरण को संरक्षित करने तथा शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति के लिए वृक्षारोपण कराया जा रहा है, जिसके क्रम में महानगर क्षेत्र के वार्ड संख्या-47 कटिया टोला में पार्षद राम खिलावन के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर अर्चना वर्मा व नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा क्षेत्र वासियों के साथ अशोक, आम, नीम, चांदनी के पौधे मय ट्री गार्ड के रोपित किए गए।
नगर आयुक्त ने सभी से पौधों को नियमित पानी देने तथा उचित देखभाल किये जाने की अपील की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद राम खिलावन, सहायक अभियंता जल कल प्रेम चन्द्र आर्य व अन्य सम्भ्रांत क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
