वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

अजान-खीरी हैदराबाद थाना क्षेत्र की अजान चौकी क्षेत्र के अजान सुहेला मार्ग पर पुल के पास ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दो भाई बहनों को टक्कर मार दी। जिसमें बहन गंभीर रूप से घायल हो जाने पर एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल के पिता ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अजान चौकी में शिकायत की है। हादसे के बाद घायल के घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद थाना क्षेत्र की अजान चौकी क्षेत्र के ग्राम सुहेला निवासी हरीओम शर्मा की पुत्री संध्या व उसका बेटा सुमित शर्मा अजान कस्बे में किसी काम से आये हुए थे। अपना काम निपटाने के बाद दोनों भाई बहन एक साइकिल पर सवार होकर अपने घर समय ग्राम सुहेला के पास पुलिया के निकट पहुंचे ही थे। तभी सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने संध्या की साइकिल में टक्कर मार दी। संध्या ट्रैक्टर में फंसकर काफी दूर तक घसीटते चली गई। ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर भगाकर अजान मार्केट में खड़ा कर भाग गया। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा जहां बहन की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल के पिता हरीओ शर्मा का कहना है कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनके बच्चों की साइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बेटा सुमित शर्मा को तो चोट नहीं आई है लेकिन बेटी संध्या गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिनको इलाज के लिए लखीमपुर जिला अस्पताल लिये जा रहे हैं। हालात गम्भीर है कुछ कहा नहीं जा सकता। हमने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अजान चौकी पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने इलाज कराने के लिए कहा है। इस लिए हम अपनी बेटी को इलाज के लिए ले जा रहे हैं।हादसे के बाद घायल के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.