अबरार अली/निहाल चौधरी, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:

गोंडा शहर के गांधी पार्क में स्थित टाउन हॉल में आर के इन्फ्रा बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रिजवान बिल्डर की तरफ से एक भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया जिसमें देश के मशहूर शायर व कवियों ने हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर गोंडा के समाजसेवी मुश्फिक खान व सपा लीडर सूरज सिंह ने शिरकत की।
प्रोग्राम के आयोजक रिजवान बिल्डर ने आए हुए तमाम मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि गोंडा की धरती साहित्यकारों की धरती है और यह बात बिल्कुल सच है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि जब-जब देश की सियासत लड़खड़ाई है तब-तब साहित्य ने सियासत को आइना दिखाया है। रिजवान बिल्डर ने संबोधित करते हुए कहा कि मुशायरा व कवि सम्मेलन भारत की गंगा जमुनी तहजीब की पहचान है और इस तरह के प्रोग्राम के आयोजनों से हिंदू मुस्लिम भाईचारा व एकता मजबूत होती है।
इस मुशायरा व कवि सम्मेलन की संचालन जमील अख्तर ज़ैदपुरी ने किया और अध्यक्षता डॉ अब्दुल रहीम सिद्दीकी ने की। कवि सम्मेलन में उपस्थित हुए तमाम शायरों व कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का मन मोह लिया।
मशहूर शायर अकमल बलरामपुरी ने कलाम पेश करते हुए पढ़ा कि, तेरी महफिल से उकताए तो अपने घर निकल आए, जिसे उड़ाना सिखाया था उसी के पर निकल आए। गुले सबा फतेहपुरी ने रचना पेश करते हुए पढ़ा की आओ बैठो जरा पास बातें करें, इस तरह दिल दुखाने से क्या, फायदा जिसकी किस्मत में जो था उसे मिल गया ,अब यह आंसू बहाने से क्या फायदा। वसीम रामपुरी ने पढ़ा हम हैं नासूर मिट नहीं सकते, जख्म होते तो भर गए होते।
इनके अलावा ब्राह्म देव पंकज, ज्योतिमा शुक्ला, गुफरान चुलबुल, अलाउद्दीन सिद्धार्थनगरी, अजमल सिद्धार्थ नगरी, अरशद सिद्धार्थ नगरी, शाहिद बस्तवी, सना महमूदाबादी, फलक सुल्तानपुरी आदि ने अपनी रचनाओं से महफिल लूट ली।
प्रोग्राम में प्रमुख अतिथियों के तौर पर रिज़वान बिल्डर के बड़े भाई जमाल अहमद खान, इरफान अहमद खान देवीपाटन मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा, करीमुल्ला खान अशरफी, जमशेद वारसी, विशाल सिंह,डॉक्टर एसके त्रिपाठी शकील अहमद खान मुंबई, शादाब रफी खान आरजू, जफर अहमद खान, डॉक्टर जहांगीर, वसीम खान के अलावा और भी खास मेहमानों ने इस कवि सम्मेलन में शिरकत किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.