NIT Exclusive: गोवंश से भरा ट्रक जब्त, गोवंश तस्करों ने ग्रामीणों को डराने के लिए लहराए हथियार, पुलिस पर तस्करों से मिलीभगत का आरोप | New India Times

पीयूष मिश्रा/अश्विनी मिश्रा, सिवनी (मप्र), NIT; ​NIT Exclusive: गोवंश से भरा ट्रक जब्त, गोवंश तस्करों ने ग्रामीणों को डराने के लिए लहराए हथियार, पुलिस पर तस्करों से मिलीभगत का आरोप | New India Timesसिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र में गोवंश की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला छपारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डांगावानी का है, जहां देर रात ग्रामीणों की तत्परता और अदम्य साहस की बदौलत गाय और बछड़े से भरा हुआ ट्रक पकड़ लिया गया, वही इस ट्रक को फॉलो कर रहे लग्जरी इनोवा में सवार अज्ञात गौ तस्करों ने ग्रामीणों को डरा कर हथियार के बल पर गाय और बछड़े से भरे हुए ट्रक को ले जाने की नाकाम कोशिश की।​NIT Exclusive: गोवंश से भरा ट्रक जब्त, गोवंश तस्करों ने ग्रामीणों को डराने के लिए लहराए हथियार, पुलिस पर तस्करों से मिलीभगत का आरोप | New India Timesदरअसल बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात लगभग 3:00 बजे छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम डांगावानी में आईसर ट्रक क्रमांक MH- 40- A 6430 ग्राम के संकीर्ण गली से निकलने के प्रयास के चलते कई घरों को नुकसान पहुंचाते हुए निकल रहा था, जिसकी आवाज सुनकर ग्राम के कुछ लोग उठ कर सामने आए तो ट्रक चालक ने तेज गति से वाहन निकालने की कोशिश की, जिसके बाद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उक्त ट्रक को रोका और ट्रक में क्रूरतापूर्वक भरे गए लगभग 20 गाय और बछड़े को रस्सी से बंधा हुआ पाया, मौका पाकर ट्रक चालक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।

इनोवा सवारों ने हथियार के दम पर ट्रक ले जाने की कोशिश की

ग्रामीणों ने NIT संवाददाता को बताया कि देर रात्रि करीब 3:00 बजे जैसे ही उक्त आईसर ट्रक को रोका गया और उस में भरे हुए गाय और बछड़े को देखा गया उसके कुछ देर बाद ही एक सफेद कलर की लग्जरी इनोवा वाहन क्रमांक MH-40-A-5780 गांव के अंदर तेज रफ्तार में दाखिल हुई और उसमें सवार लोगों ने हथियार लहराते हुए ग्रामीणों को डराते धमकाते हुए उक्त ट्रक को ले जाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की एकजुटता के कारण उक्त इनोवा में सवार लोग फिल्मी स्टाइल में अपने वाहन को भगाने में कामयाब हो गए। वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस तरह से इनोवा  वाहन चालक ने अपने वाहन को फिल्मी स्टाइल में मोड़ा था उसके चलते कई ग्रामीण लोग मरते मरते बचे और उक्त वाहन कई घरों से रगड़ खाते हुए भागने में कामयाब हो गया।​NIT Exclusive: गोवंश से भरा ट्रक जब्त, गोवंश तस्करों ने ग्रामीणों को डराने के लिए लहराए हथियार, पुलिस पर तस्करों से मिलीभगत का आरोप | New India Times

12 घंटों से लावारिस अवस्था मे खड़ा हुआ है उक्त वाहन

इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना डायल 100 के अलावा छपारा थाने को भी दी थी, लेकिन सुबह लगभग 6:00 बजे छपारा पुलिस घटना और मौके स्थल पर पहुंची थी। वही ग्रामीणों को हथियार के बल पर डराने और चमकाने वाला लग्जरी इनोवा वाहन 12 घंटे बाद भी लावारिस अवस्था में छपारा और चमारी के बीच ग्राम भारतेंदनी में खड़ा हुआ है। ग्रामीणों के बताए अनुसार बीट प्रभारी और डायल 100 की मिलीभगत से पिछले कई दिनों से गौ तस्करी के मामले लगातार इस क्षेत्र में बढ़ते जा रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण आज दिखाई दिया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading