अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही | New India Times

आबकारी आयुक्त उदयपुर राजस्थान के द्वारा चलाये गये विशेष निरोधात्मक अभियान के अन्तर्गत जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में 17 अक्टूबर को जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम शर्मा, सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल भरतपुर लखन व्यास, प्रहराधिकारी धौलपुर देवकरण गुर्जर, आबकारी निरीक्षक वृत धौलपुर राहुल खण्डेलवाड, आबकारी निरीक्षक वृत बाड़ी धर्मवीर पचौरी व भरतपुर प्रहराधिकारी रूप सिंह के संयुक्त कार्यवाही में वृत बाडी के सरमथुरा क्षेत्र व वृत धौलपुर के आदर्श नगर में एक संयुक्त रोड गस्त की गई जिसमें वृत बाडी में 2 साधारण श्रेणी के अभियोग दर्ज किये गये। वृत धौलपुर में आदर्श नगर में 3 भट्टियों को मौके पर नष्ट किया गया तथा 1450 लीटर वाश नष्ट किया गया। वृत थाना में कुल 3 अभियोग दर्ज किये गये जिनमें 1 केस एसआर श्रेणी का दर्ज किया गया। 2 मुल्जिम को मौके से गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायालय में पेश किया जायेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में जिले में कुल 5 अभियोग दर्ज किये गये जिनमें 1 एसआर विशेष का केस भी सम्मिलित है।

By nit