यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
अब्दुल आविद साहब को मिला सम्मान, मुस्लिम समाज द्वारा सागरपाड़ा मस्जिद पर हज मुबारक के लिए पैदल यात्रा पर जा रहे अब्दुल आविद साहब का माला पहनाकर इस्तकवाल किया गया। युवा समाजसेवी आशिफ उस्मानी ने बताया कि अब्दुल आविद साहब 1800 किलोमीटर का सफर तय करते हुए धौलपुर की सीमा पर पहुंचे हैं।
हज यात्रा का सफर अब्दुल आविद साहब ने बताया कि उन्होंने तेलंगाना के कोठगुंडम जिले से हज यात्रा शुरू की है और उनकी हज यात्रा कुल 8500 किलोमीटर की है जो भारत पाकिस्तान ईरान ईराक कुवैत होते हुए सऊदी अरब पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इसमें से 1800 किलोमीटर का सफर हो गया है और बाकी का सफर करीब 6 महीने में पूरा होगा। इस मौके पर आशिफ उस्मानी शहीद उस्मानी सोहिब हबीब खान अनीस खान निमो खान यूनुस खान आरिफ खान पूर्व पार्षद जफर खान मुबीन साहिल सत्तार खान जब्बार खान रज्जाक खान शमशाद खान समेत कई लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.