हज यात्रा पर जा रहे अब्दुल आविद साहब का धौलपुर सागरपाड़ा में किया गया ज़ोरदार स्वागत | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

हज यात्रा पर जा रहे अब्दुल आविद साहब का धौलपुर सागरपाड़ा में किया गया ज़ोरदार स्वागत | New India Times

अब्दुल आविद साहब को मिला सम्मान, मुस्लिम समाज द्वारा सागरपाड़ा मस्जिद पर हज मुबारक के लिए पैदल यात्रा पर जा रहे अब्दुल आविद साहब का माला पहनाकर इस्तकवाल किया गया। युवा समाजसेवी आशिफ उस्मानी ने बताया कि अब्दुल आविद साहब 1800 किलोमीटर का सफर तय करते हुए धौलपुर की सीमा पर पहुंचे हैं।

हज यात्रा पर जा रहे अब्दुल आविद साहब का धौलपुर सागरपाड़ा में किया गया ज़ोरदार स्वागत | New India Times

हज यात्रा का सफर अब्दुल आविद साहब ने बताया कि उन्होंने तेलंगाना के कोठगुंडम जिले से हज यात्रा शुरू की है और उनकी हज यात्रा कुल 8500 किलोमीटर की है जो भारत पाकिस्तान ईरान ईराक कुवैत होते हुए सऊदी अरब पहुंचेगी।

हज यात्रा पर जा रहे अब्दुल आविद साहब का धौलपुर सागरपाड़ा में किया गया ज़ोरदार स्वागत | New India Times

उन्होंने बताया कि इसमें से 1800 किलोमीटर का सफर हो गया है और बाकी का सफर करीब 6 महीने में पूरा होगा। इस मौके पर आशिफ उस्मानी शहीद उस्मानी सोहिब हबीब खान अनीस खान निमो खान यूनुस खान आरिफ खान पूर्व पार्षद जफर खान मुबीन साहिल सत्तार खान जब्बार खान रज्जाक खान शमशाद खान समेत कई लोग मौजूद रहे।

By nit