अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
थाना कठेला समयमाता पुलिस ने चोरी के 04 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से एक हुंडई वरना कार सहित अन्य सामान बरामद किया है।
थानाध्यक्ष कठेला समयमाता रोहित कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में थाना कठेला समयमाता पुलिस द्वारा 23 सितम्बर 2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 120/2024 धारा 307/317(2) बी.एन.एस., 4/25 आर्म्स एक्ट व 207 एम.वी. एक्ट से संबंधित 04 नफर वांछित अभियुक्तों को ग्राम चेचराफ खुर्द सचिवालय से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार वाछित अभियुक्तों में सुहेल पुत्र सब्बू निवासी मंसूरगंज थाना दरगाह शरीफ जिला बहराइच, आवेश पुत्र शाहीद अली निवासी छोटी तकिया थाना को0 नगर जिला बहराइच, जाफर उर्फ भूरे पुत्र मोइउद्दीन निवासी मोकलियागंज थाना रिसिया जिला बहराइच, इकबाल पुत्र मो0 सफीक निवासी चिलवरिया थाना कोतवाली देहात जिला बहराइच के रहने वाले हैं।
इनके पास से एक नफर हुंडई वर्ना कार डब्ल्यू.बी. 20 यू. 4162, एक अदद अवैध नजायज चाकू, एक राशि बकरा व बकरी बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 धर्मेन्द्र प्रजापति, उ0नि0 नन्दलाल सरोज, मु0आ0 दिनेशचन्द यादव, भूपेन्द्र कुमार सिंह, आत्मानन्द यादव, आ0 हरीकेश पासवान, गगनदीप कुमार शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.