पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य शासन के निर्देशानुसार दिनाँक 22/9/24 को धार जिले के तिरला विकास खंड में नव साक्षरों की चौथे चरण की परीक्षा आयोजीत की गई जिसमें, पूरे विकास खंड के 189 सामाजिक जन चेतना केंद्रों पर 4148 लगभग 63% नव साक्षरों ने बड़े उत्साह से परीक्षा दी। वर्तमान में खरीफ की फसलों विशेषकर सोयाबीन जैसी महत्वपूर्ण फसल की कटाई का कार्य होते हुए यह उपस्थिति सराहनीय है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए खंड सह समन्वयक श्री हेमंत प्रजापत ने बतलाया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला परियोजना अधिकारी प्रदीप खरे, जिला साक्षरता सह समन्वयक एफ एस जगदाले जी, बी आर सी मुकेश सक्सेना के साथ साथ संकुल सह समन्वयक श्री योगेन्द्र पांडे, हेमंत वीरकर, चेतन सोलंकी, रामेश्वर चौहान, सुमेर सिंह मुवेल बद्रीनारायण धुंध आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, एवं मूल्यांकन कार्य व निरिक्षण करते हुए BAC कमलेश पांडे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.